भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन विरोधी टीम के 5 विकेट झटककर भारतीय टीम मजबूत स्थिति में बनी हुई है. लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत में जब टीम इंडिया को विकेट की तलाश थी तो कप्तान विराट कोहली ने ऐसा काम किया कि इशांत को विकेट मिल गई.

जी हां, आज विराट कोहली ने बता दिया कि अब वो सिर्फ क्रिकेट जगत के नंबर एक बल्लेबाज़ ही नहीं हैं बल्कि वो अब सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में भी शुमार हो गए हैं.

कैसे दिलाई विराट ने इशांत को सफलता:
दरअसल आज दिन की शुरुआत में भारत के लिए विकेट हासिल करना बेहद ज़रूरी थी. कल के स्कोर 39/3 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए एल्गर और बवूमा की जोड़ी 50 रनों का स्कोर पार करके 63 रनों तक पहुंच गई थी.

तब ही कप्तान ने इशांत शर्मा को समझाया कि उन्हें बवूमा को अंदर की तारीफ गेंदबाज़ी करनी चाहिए, वो उसमें असहज दिख रहे हैं. बस फिर क्या था इशांत ने एक अंदर आती गेंद फेंकी और फिर बवूमा उस गेंद को समझ भी नहीं पाए और सीधा विकेटों के आगे आकर एलबीडबल्यू आउट हो गए.




खुद बवूमा ने भी इस गेंद को रीव्यू नहीं किया क्योंकि उन्हें भी पता था कि उनसे एक बड़ी गलती हो चुकी है. उन्होंने अपनी टीम के स्कोर में 18 रनों का योगदान दिया.

लंच के बाद अब तक मिले आखिरी अपडेट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत के 502 रनों के जवाब में 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि उनके 5 विकेट गिरे हैं.