एक्सप्लोरर
Advertisement
क्रिकेट के लिए जुनून विराट को मैदान पर बनाता है आक्रामक, असल जिंदगी में वो बिल्कुल शांत: अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा हाल ही में रोहित शर्मा और विराट को लेकर सुर्खियों में आई हैं. अपने पति विराट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका खेल के लिए जुनून उन्हें मैदान पर आक्रामक बनाता है लेकिन असल जिंदगी में वो बिल्कुल शांत स्वभाव वाले इंसान हैं.
विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को हमने अक्सर मैदान पर विराट का गेम देखते हुए देखा है. 31 साल की अनुष्का शर्मा हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब उन्हें रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. इसके बाद अनुष्का ने एक मैसेज भी डाला था. अब कोहली और रोहित विवाद के बीच अनुष्का का मैसेज भी बीच में आ गया है.
वर्ल्ड कप के दौरान भी ये सुनने में आया था कि अनुष्का शर्मा और रोहित की पत्नी रीतिका के बीच सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है. हालांकि इन सब चीजों के कारण अनुष्का और विराट के रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ा. दोनो की शादी साल 2017 में हुई थी और आजतक ये जोड़ी अपने प्यार और कनेक्शन के लिए सुर्खियों में है. कोहली को कई बार हमने ये कहते हुए भी सुना है कि अनुष्का ने उनका गुस्सा शांत करने में कई हद तक मदद भी की है.
हाल ही में अनुष्का ने विराट को लेकर कहा कि वो जिस तरह से मैदान पर होते हैं ठीक उसके उलट वो घर में होते हैं. उनका खेल के लिए जुनून उन्हें आक्रामक जरूर बनाता है लेकिन असल जिंदगी में वो बिल्कुल ऐसे नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि, '' ऑफ द फील्ड वो काफी शांत हैं. आप मेरे दोस्तों और मेरी टीम से पूछ सकते हैं. वो मैदान पर इसलिए ऐसे हैं क्योंकि वो खेल से काफी प्यार करते हैं. मैं जिस सबसे शांत व्यक्ति को जानती हूं वो विराट ही हैं. मैं उन्हें देखती हूं और लगता है कि, वाह! तुम कितने शांत हो.''
अपने रिलेशन को लेकर अनुष्का ने कहा कि, '' मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी की है. मैंने उससे शादी की है जो एक बेहतरीन लाइफ पार्टनर के साथ एक शानदार इंसान भी है.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion