INDvSA: 5-1 नहीं, 8-1 से दौरा खत्म करने की है विराट कोहली की चाहत
वनडे सीरीज में शानदार जीत के बाद अब मौका आ गया है टी-20 सीरीज में मेज़बान टीम का सफाया करने का. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज आज से शुरू हो रही है.
नई दिल्ली/जोहानिसबर्ग: वनडे सीरीज में शानदार जीत के बाद अब मौका आ गया है टी-20 सीरीज में मेज़बान टीम का सफाया करने का. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज आज से शुरू हो रही है. जिसका पहला मुकाबला आज जोहानिसबर्ग में शाम 6 बजे से खेला जाएगा. लेकिन विराट एंड कंपनी की नज़रें इस सीरीज़ में कहीं और लगी हैं. जी हां विराट, दक्षिण अफ्रीकी दौरे में टी20 में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे में हैं.
वनडे में 5-1 से शाही जीत के बाद विराट को सीरीज जीत का जश्न नहीं चाहिए. विराट को नाम और शोहरत नहीं चाहिए. खुद विराट ने जीत के बाद कहा है कि अभी उन्हें कोई खिताब नहीं चाहिए और कोई हेडलाइंस नहीं चाहिए.
8-1 से सीरीज़ का अंत करेगी टीम इंडिया:
इससे साफ है कि इससे ना तो अभी विराट के अरमान पूरे हुए हैं और ना ही टीम इंडिया का काम. क्योंकि ना तो अभी दक्षिण अफ्रीका का दौरा खत्म हुआ है और ना ही जीत का सिलसिला क्योंकि विराट को तो 5-1 नहीं, 8-1 चाहिए. यानि वनडे के बाद अब टी20 में भी सफाया चाहिए.
18 फरवरी यानी आज से 3 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो रही है. 5 मैच तो टीम इंडिया वनडे सीरीज में जीत चुकी है. लेकिन अब विराट का अगला मकसद तीनों टी20 मैच जीतना है और नीली जर्सी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे को 8-1 से खत्म करना है.
विराट-शास्त्री ने दे दिए साफ संकेत:
विराट ने साफ-साफ कह दिया है कि टीम इंडिया वनडे सीरीज में जीत की खुशी भले मना ले लेकिन अभी आसमान में उड़ने की जरूरत नहीं है.
विराट ने कहा, 'हम सपनों की दुनिया में नहीं रहना चाहते हैं. जहां हम अपनी गलतियों को ना देखें. बतौर टीम हमें अपनी गलतियों को सुधारना होगा और हमने इसकी पहचान कर ली है. ये हमारे ऊपर है कि हम उस पर चर्चा करें और कमियों को दूर करें.
कोच रवि शास्त्री ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हिदायत दे दी है कि अब उन्हें कमर कस लेनी चाहिए क्योंकि टी-20 सीरीज अभी बाकी है. शास्त्री ने कहा, 'जब आपके पास ऐसे लीडर हों जो खुद आगे बढ़ कर उदाहरण दें, तो टीम को भी इनके साथ हमेशा सतर्क रहना पड़ता हैं. नहीं तो उन्हें मालूम है कि आगे क्या होगा. यही इस टीम की खासियत है.'