विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा के साथ चल रही मतभेद की खबरों पर कप्तान विराट कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा है कि मीडिया में चल रही यह खबरें बकवास है और इसमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है.
रोहित शर्मा के साथ मतभेद पर पूछे गए सवाल पर कोहली ने कहा, ''मैंने पिछले कुछ दिन में काफी कुछ सुना है लेकिन अगर टीम का माहौल अच्छा नहीं होता तो हम अच्छा नहीं खेल पाते और आपने यह मैदान पर भी देखा भी होगा.''
उन्होंने कहा, ''यह मेरी समझ से परे है. इस तरह की बातें बकवास है और झूठ फैलाया जा रहा है हमारे बीच कोई विवाद नहीं था और ना ही है. मैं इस तरह का इंसान हूं यदि मुझे कोई नापसंद है तो यह मेरे चेहरे पर दिख जायेगा मैं पीछे किसी के साथ मतभेद नहीं रखता हूं.''
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह खबरे चल रही है कि ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को अनफॉलो कर दिया है.
विराट और रोहित के बीच चल रही मचभेद की खबर पर टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि यह सब बेकार की खबरें हैं कल आप सुनेंगे की भारतीय टीम के खिलाड़ियों की पत्नियां आपस में गेंदबाजी और बैटिंग कर रही है.
वेस्टइंडीज दौरे से पहले कप्तान कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी तरह से यह साफ कर दिया है टीम का माहौल बहुत ही अच्छा है और यही वजह है मैदान पर भी टीम के बीच हमेशा से अच्छा तालमेल देखने को मिलता है.
कोहली ने पत्रकारों से कहा, ''मैं ड्रेसिंग रूम का वीडियो बनाकर आपको नहीं दिखा सकता हूं. आप अगर देखेंगे ड्रेसिंग रूम में तो वहां का माहौल बहुत ही अच्छा रहता है. हम कुलदीप यादव के साथ कैसे बात करते हैं और सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी से कैसे यह आपकों वहां जाकर पता ही चल सकेगा.''