नई दिल्ली/रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 39वें ओवर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं.
39वें ओवर में जडेजा की पहली गेंद पर हैंडस्कॉंब ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेला जिसे रोकने के लिए विराट कोहली गेंद के पीछे भागे. आखिर में गेंद को रोकने की कोशिश में विराट कोहली ने एक बेहतरीन डाइव लगाई और गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोका लेकिन उनकी उंगलिया मैदान पर कहीं फंस गई और उनके कंधे में इससे चोट आई.
जिसके बाद मैदान पर फिज़ियो ने आकर उनकी जांच की और विराट तुंरत मैदान से बाहर चले गए.
विराट के जाने के बाद अजिंक्ये रहाणे मैदान पर टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं. जबकि विराट की जगह अभिनव मुकुंद सब्सटिट्यूट फील्डर की भूमिका में हैं.
हालांकि मैदान से जाने के बाद विराट कोहली को उपचार दिया गया और वो टीवी स्क्रीन पर भी आराम फरमाते हुए नज़र आए जिससे ये लग रहा है कि उनकी चोट बहुत अधिक गंभीर नहीं होगी लेकिन अगर ये चोट गंभीर रही और टीम इंडिया को विराट को गंवाना पड़ा तो भारत के लिए बहुत बुरी खबर हो सकती है.
विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और सीरीज़ में 1-1 की बराबरी पर है.
देखें वीडियो: