विराट सिंह की दमदार पारी भी झारखंड को नहीं दिला पाई जीत
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के सुपरलीग ग्रुप ए मुकाबले में खराब शुरूआत के बावजूद मुंबई ने झारखंड को 13 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मुंबई ने चार अंक हासिल किये.
कोलकाता: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के सुपरलीग ग्रुप ए मुकाबले में खराब शुरूआत के बावजूद मुंबई ने झारखंड को 13 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मुंबई ने चार अंक हासिल किये.
इससे पहले टॉस हार कर बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सिद्देश लाड (33 गेंद में 46 रन), कप्तान आदित्य तारे (30 गेंद में 45 रन) और सूर्यकुमार यादव (15 गेंद में नाबाद 33 रन) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 170 रन बनाये. जिसके जवाब में विराट सिंह (49 गेंद में 81 रन) की शानदार बल्लेबाजी के बाद भी झारखंड की टीम सात विकेट पर 157 रन ही बना सकी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की शुरूआत खराब रही और दूसरे ओवर में इशान किशन (शून्य) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद विराट सिंह के साथ सौरव तिवारी (32) ने कुछ देर तक साथ दिया लेकिन दोनों की 60 रन की साझेदारी टूटने के बाद टी का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका.
मुंबई की ओर से आकाश परकार ने दो विकेट लिये लेकिन धवल कुलकर्णी काफी किफायती रहे. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट लिया.