Imran Khan On Virat Vs Babar: पाकिस्तान को 1992 में वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान इमरान खान ने विराट कोहली और पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आज़म को लेकर बड़ा बयान दिया है. इमरान खान का मानना है कि बाबर आज़म विराट कोहली को पछाड़ सकते हैं. भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के बीच हमेशा से शानदार मुकाबला देखने को मिला है. 


वहीं अक्सर बाबर आज़म की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ की जाती है. हालांकि, दोनों ही खिलाड़ियों में काफी फर्क है. विराट कोहली, बाबार आज़म के काफी सीनियर हैं. ऐसे में बाबर आज़म की तुलना कोहली से करना कितना ठीक है? ये एक अलग ही सवाल है. 


वहीं इमरान के खान के बायन की बात करें तो उन्होंने कहा, “मैंने हाल ही में क्रिकेट नहीं देखा है, लेकिन मेरा मानना है कि विराट कोहली और बाबर आज़म एक ही क्लास से ताल्लुक रखते हैं. बाबर आज़म आसानी से विराट कोहली को पछाड़ सकते हैं. मैंने जो देखा है, उससे वह इतना अच्छा है.”


एशिया कप और वर्ल्ड कप में देखने को मिलेगी भारत-पाक भिड़ंत


इस साल खेले जाने वाले एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले देखने को मिलेंगे. हालांकि अभी तक दोनों ही टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल नहीं लाया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. 


अब तक ऐसा रहा विराट और बाबर का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


विराट कोहली ने 2008 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, जबकि बाबर आज़म ने 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. विराट कोहली अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 498 मैच खेल चुके हैं. वहीं बाबर आज़म ने 251 मैच खेले हैं. कोहली ने कुल 557 पारियों में 53.44 की औसत से 25385 रन जड़े हैं, जबकि बाबर आज़म ने 281 पारियों में 49.87 की औसत से 12270 बनाए हैं. कोहली के बल्ले से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक निकल चुके हैं. जबकि बाबर आज़म ने 30 शतक लगाए हैं. 


 


ये भी पढे़ं....


WTC Final हारने के बाद वाइफ रितिक और बेटी समायरा के साथ छुट्टी पर निकले रोहित शर्मा, फोटो वायरल