नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग का अंदाज सबसे जुदा है. उनके खेल से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन अब सहवाग क्रिकेट का विश्लेषण भी करते नजर आएंगे.


जी हां, दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़ी तमाम खबरें एबीपी न्यूज़ अब सहवाग के साथ आप तक पहुंचाएगा. एबीपी न्यूज के खास शो ‘20-20 का किंग कौन’ में इस मुल्तान के सुल्तान को अपने ही अंदाज में क्रिकेट और क्रिकेटरों का विश्लेषण करते हुए देखा जा सकेगा.




लेकिन जब किसी एक टीम का नाम लेने को कहा गया तो सहवाग ने ‘किग्स 11 पंजाब’ को जीत का दावेदार बताया. सहवाग का कहना है कि के एल राहुल, अजिंक्या रहाणे और करुण नायर जैसे युवा खिलाड़ियों से उनको ज्यादा उम्मीदें रहती हैं.


यहां देखें सहवाग का पूरा शो '20-20 का किंग कौन'



सहवाग की सलाह


नए खिलाड़ियों के लिए सहवाग ने कहा कि क्रिकेट की दुनिया में इज्जत हासिल करनी है तो रनों की भूख खत्म नहीं होनी चाहिए. सहवाग ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने विराट से कोलकाता में कहा था कि आपका एक भी दोहरा शतक नहीं है, जिसके बाद विराट कोहली ने 4 दोहरे शतक लगाए. सहवाग ने ये भी कहा कि आने वाले सालों में विराट तिहरा शतक भी लगा सकते हैं.


सहवाग ने अपनी जिंदगी में इतना कुछ हासिल किया है. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या अभी भी कोई ऐसा सपना है जो अधूरा है. इस पर सहवाग ने कहा कि मेरे बच्चों का सपना है कि वो मेरा 319 रनों का रिकॉर्ड तोड़ें. सहवाग ने बताया कि अगर किसी भी लेवल पर मेरे बच्चें ये कारनामा कर दिखाते हैं तो मैं उन्हें फरारी गिफ्ट करूंगा.




सहवाग ने अपने कमेंट्री के नए अंदाज के बारें में कहा कि, “कमेंट्री में सिर्फ शॉर्ट्स की तारीफ करते रहेंगे तो लोग बोर हो जाएंगे. इसलिए कमेंट्री में शेरों-ओ-शायरी और मुहावरों का तड़का लगाना अच्छा रहता है.


आपको बता दें, सहवाग ने 104 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 49 से ज्यादा की औसत से 8586 रन बनाए हैं. वनडे में सहवाग के नाम 8273 रन है जिसको बनाने के लिए उन्होंने 251 मैच खेले हैं. सहवाग ने टेस्ट में 23 सेंचुरी बनाई है जिनमें दो तिहरे शतक शामिल हैं वहीं वनडे में उन्होंने 15 शतक लगाएं हैं जिसमें एक दोहरा शतक भी है.


सहवाग के आईपीएल करियर की बात की जाए तो इसमें उन्होंने 104 मैचों में 2728 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 16 अर्धशतक शामिल है. यही नहीं सहवाग ने अपनी बॉलिंग से भी कई बार मैच में जीत दिलाई है. उन्होंन टेस्ट में 40 विकेट लिए हैं और वनडे में 96 विकेट अपने नाम किए हैं.


आपको बता दें कि सहवाग के साथ इस खास कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है. कार्यक्रम में वीरेंद्र सहवाग ने अपने चर्चित अंदाज में एंट्री ली. आपको बता दें कि सहवाग जब पिच पर खेला करते थे तो वे बेहद कम बोलने वाले क्रिकेटर में शुमार थे लेकिन क्रिकेट को अलविदा कहते ही सहवाग ने अपनी बातों से सबका दिल जीता है.

इन दिनों सहवाग अपने अनोखें ट्वीट्स को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते हैं. जन्मदिन पर अपने साथी क्रिकेटरों को सहवाग जिस अंदाज में बधाई देते हैं वो उनके फैंस को खूब भाता है.

संन्यास के बाद सहवाग ने कमेंट्री में हाथ आजमाया और उसमें भी उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला. अब सहवाग एबीपी न्यूज के शो ‘20-20 का किंग कौन’ में नजर आ रहे हैं. शो में सहवाग से जब पूछा गया कि इस बार कौन सी टीम आईपीएल में जातेगी. तो इस सवाल के जवाब में सहवाग ने कहा कि इस बार उस टीम को जीतना चाहिए जो अब तक आईपीएल में जीत दर्ज नहीं कर पाई है.