नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. सहवाग ने इस मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo पर फैंस के साथ जुड़ एक वीडियो को शेयर किया है. 


सहवाग की शेयर वीडियो में वो अपने परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं. क्रिकेटर की पत्नी आरती, उनकी मां और बेटे वीडियो में दिख रहे हैं. सहवाग के बेटे ने केक काटकर उनका बर्थडे मनाया. बता दें, सहवाग ने इस वीडियो को कू एप पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, "हैप्पी बर्थडे टू मी, शानदार शुभकामानाओं के लिए शुक्रिया."






फैंस कमेंट कर दे रहे शुभकामनाएं


सहवाग की शेयर की गई इस वीडियो को कू यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं. इसी के साथ उनकी वीडियो पर फैंस कमेंट कर लगातार उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी के साथ क्रिकेट खिलाड़ी भी कू पर सहवाग को शुभकामनाएं दे रहे हैं. क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने उन कू पर पोस्ट करते हुए लिखा, 2 टेस्ट में तिहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी. अभिनव ने सहवाग को आगे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. 






बता दें, सहवाग ने भारते के लिए 104 टेस्ट मैचों में कुल 8 हजार 586 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 251 मैचों में 8,273 रन बनाए.   


यह भी पढ़ें.


India China News: पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच अरुणाचल में बोफोर्स तोप तैनात


West Bengal Bypolls: केंद्रीय बलों की 80 कंपनियां होंगी तैनात, चार सीटों पर 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग