नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अक्सर अपने विस्फोटक ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. वीरू सोशल मीडिया पर किसी ना किसी की क्लास लगाने में माहिर हैं. लेकिन इस बार उन्हें उन्हीं के अंदाज़ में न्यूज़ीलैंड के स्टार ने जबाव दे दिया.


जी हां, बीती रात न्यूज़ीलैंड की जीत के बाद वीरेंदर सहवाग ने न्यूज़ीलैंड की जीत के हीरो रॉस टेलर को दर्जी पुकारते हुए ट्वीट किया. वीरू ने लिखा, 'बहुत अच्छा खेले 'दर्जी जी'. दिवाली के ऑर्डर्स के प्रेशर का भी आपने अच्छे से सामना किया.' 






लेकिन असली ट्विटर मज़ाक शुरू हुआ जब रॉस टेलर ने वीरू को उन्हीं के अंदाज़ में हिंदी में जवाब देकर सबको चौंका दिया. रॉस टेलर ने लिखा, 'धन्यवाद वीरेंद्र सहवाग भाई, अगली बार ऑर्डर टाइम पर भेज देना ताकि मैं आपको अगली दिवाली के पहले डिलिवर कर दूं. हैप्पी दिवाली.' 


लेकिन जब सहवाग को ईंट का जवाब पत्थर से मिला तो वो भी कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, 'हाहाहा मास्टरजी, इस साल वाली पतलून ही एक बिलांग छोटी करके देना, अगली दिवाली पर. रॉस द बॉस, मोस्ट स्पोर्टिंग.' 






इसके बाद टेलर ने फिर से जवाब देते हुए लिखा 'क्या इस दिवाली पर आपके दर्जी ने अच्छा काम नहीं किया.'


जिसपर सहवाग ने कहा, 'आपकी सिलाई के स्तर को कोई भी नहीं पा सकता दर्जी जी. फिर चाहे वह पेंट की बात हो या पार्टनरशिप की.'


आपको बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले को रविवार रात न्यूज़ीलैंड ने 6 विकेट से जीत लिया. जिसमें टॉम लेथम ने 103 और रॉस टेलर ने 95 रनों की अहम पारियां खेलीं.