इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ गंवाने के बाद भारतीय दिग्गज विराट कोहली एंड कंपनी पर जमकर बरस रहे हैं. साउथैंप्टन टेस्ट के साथ-साथ सीरीज़ गंवाने के बाद टीम इंडिया अब पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग के निशाने पर आ गई है.
इंग्लैंड के हाथों 3-1 से टेस्ट सीरीज़ गंवाने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि अभी हमें लाइन पार करना सीखना होगा.
उन्होंने कहा था,'जब आप इतने करीब आ जाते हो तो नतीजा देना भी एक कला है, जिसे हमें सीखना होगा। हमारे अंदर क्षमता है, यही कारण है कि हम नतीजे के करीब पहुंच रहे हैं। लेकिन जब दबाव की स्थिति हो तो हमें प्रतिक्रिया देनी होगी और हमें इस पर काम करने की जरूरत है।'
विराट के इस बयान पर वीरू ने कहा, 'एक टेस्ट जीतना(सीरीज़ में एक मैच जीतना) तो हमने सौरव गांगुली की कप्तानी में सीखा था. तब हमने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका में ड्रॉ किया लेकिन सीरीज नहीं जीत पाए. लेकिन जैसा दादा ने कहा कि 2011 में 2014 में भी हम ओवरसीज़ हारे हैं. लेकिन वहां हमारे पास बल्लेबाज़ थे जो रन बनाने थे लेकिन हमारे पास ऐसे गेंदबाज़ नहीं थे जो 20 विकेट लें. तो समस्या तो आज भी वही है.'
वीरू ने इसके साथ ही कहा कि 'अब गेंदबाज़ हैं तो ऐसे बल्लेबाज़ नहीं हैं जो रन बना पाएं, इस सीरीज़ की 8 पारियों में ऐसा कितना बार हुआ कि हम बोर्ड पर 300 या उससे ज्यादा रन लगा पाए हैं? जब आपके बल्लेबाज़ 400 रन बोर्ड पर लगाएंगे तभी हम जीत पाएंगे या तभी टेस्ट जीता जाता है. ये कहना आसान है कि हम कोशिश कर रहे हैं हम लोग लाइन के उस पार नहीं जा पा रहे हैं, हम लोग अगली सीरीज़ में कोशिश करेंगे. ये कहते-कहते हमें एक दशक हो गया है.'