नई दिल्ली: शाहिद अफरीदी की रॉयल्स के खिलाफ असली रॉयल प्रदर्शन किया टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने. सहवाग ने सेंट मौरित्ज आइस क्रिकेट टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए महज़ 30 गेंदों पर 60 रनों की आतिशी पारी खेल डाली.
लेकिन ये बात भी अब सभी जानते हैं कि सहवाग बल्ले से भी बोलते हैं और मुंह से भी. इस शानदार पारी के बाद सहवाग ने अपनी तस्वीर के साथ एक ट्वीट कर कहा, 'इन हाथों ने हथियार छोड़े है, चलाना नहीं भूले हैं.'
सहवाग के इस ट्वीट के बाद खुद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी खुद को इसका जवाब देने से नहीं रोक पाए. दादा ने लिखा, 'क्या बात कहा वीरू.'
सहवाग ने बीते दिन अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 4 चौके और 5 छक्के भी लगाए. हालांकि इस मैच में सहवाग की टीम को हार का सामना करना पड़ा. डायनमोज और रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में रॉयल्स 28 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से मैच जीत लिया.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए डायनमोज ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम ने इस 15.2 ओवर में 4 विकेट खोकर इसे पूरा कर लिया. रॉयल्स की ओर से सबसे अधिक ओवेस साह ने 34 गेंद में 74 रनों की पारी जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल थे.
रॉयल्स के कप्तान पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे और बिना खाते खोले ही आउट हो गए जबकि गेंदबाजी में उन्हें 1 विकेट मिला. वहीं ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक और शोएब अख्तर ने कमाल का प्रदर्शन किया. रज्जाक को जहां 4 विकेट मिले वही अख्तर ने दो विकेट झटके.
बर्फ के सफेद मैदान और हरी मैट की पिच पर खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों मैच का जमकर लुफ्त उठाया. मैच में डायनमोज की तरफ से जहीर खान, मोहम्मद कैफ, माइक हसी, एंड्रयू सायमंड ,तिलकरत्ने दिलशान और लसिथ मलिंगा जैसे खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र रहे.
वहीं रॉयल्स की तरफ से पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (कप्तान), शोएब अख्तर, अबुल रज्जाक, साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और जैकालिस, न्यूजीलैंड के डेनियल विट्टोरी और इंग्लैंड के ओवेस साह मैच के प्रमुख आकर्षण का केंद्र बने.