खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम को वीरेंद्र सहवाग ने दी सलाह, बता डाला अब कैसे होगी वापसी
एक समय बाबर आजम दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार किए जाते थे. हालांकि, पिछले दो सालों से वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. इस बीच वीरेंद्र सहवाग ने बाबर आजम को वापसी के लिए सलाह दी है.
![खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम को वीरेंद्र सहवाग ने दी सलाह, बता डाला अब कैसे होगी वापसी Virender Sehwag gave advice to Babar Azam who was struggling with bad form told how his comeback will be now खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम को वीरेंद्र सहवाग ने दी सलाह, बता डाला अब कैसे होगी वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/8dba359b3a66bcc2665bc47fc8f08ce81729501161348143_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virender Sehwag On Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में बाबर के बल्ले से आखिर अर्धशतक दिसंबर, 2022 में आया था. वह पिछले 616 दिनों से एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद बाबर को टीम से भी बाहर कर दिया गया है. वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भी बाबर का बल्ला खामोश रहा है. इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें सलाह दी है.
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बाबर आजम को वापसी का तरीका बताया है. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सहवाग से बाबर को लेकर सवाल किया था. शोएब ने सहवाग से पूछा था कि क्या बाबर आजम की तकनीक में कुछ गड़बड़ हो गई है क्या? जो वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.
इसके जवाब में सहवाग कहते हैं, "वह एक बड़े खिलाड़ी हैं. जब कभी किसी बड़े खिलाड़ी को एक मैच या सीरीज से बाहर किया जाता है तो फिर वह दमदार वापसी करता है. मैं बाबर को यही सलाह दूंगा कि फिलहाल क्रिकेट से दूर रहें और अपने परिवार के साथ वक्त बिताएं. कुछ समय बाद प्रैक्टिस करें और पहले घरेलू क्रिकेट खेलें. शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत होकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करें."
बाबर को बाहर करने के बाद जीता पाकिस्तान
पाकिस्तान घर पर टेस्ट क्रिकेट में जीत के लिए तरह रहा था. उधर बाबर आजम भी लगातार फ्लॉप हो रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को टीम से बाहर किया गया. इसके बाद पाक टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हरा दिया. बाबर की जगह कामरान गुलाम को डेब्यू का मौका मिला. चार नंबर पर बैटिंग करने आए कामरान गुलाम ने डेब्यू पारी में ही शतक जड़ दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)