पुणे: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने वर्तमान राष्ट्रीय टीम को अब तक की सबसे मजबूत टीम करार देते हुए कहा कि वह आगामी टेस्ट श्रृंखला में आस्ट्रेलिया पर 3-0 या 3-1 से जीत दर्ज कर सकती है. इसके साथ ही बीते दिन सहवाग ने ‘स्पोरटेल’ महोत्सव के दौरान बात करते हुए एमएस धोनी के कप्तानी से हटने के फैसले पर खुशी भी ज़ाहिर की.
जी हां ये खुशी उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ज़ाहिर की.
‘स्पोरटेल’ महोत्सव के दौरान वीरू ने कहा,‘‘मुझे खुशी है कि वह अब कप्तान नहीं हैं क्योंकि अब मेरी टीम किंग्स इलेवन पंजाब पुणे की टीम को हरा सकती है. अगर इस पर गंभीरता से बात करूं तो यह फ्रेंचाइज का फैसला है लेकिन वह भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं.’’
हालांकि बतौर साथी खिलाड़ी सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान पद से हटाने के फैसले के बारे में में कहा कि यह दुखद फैसला था लेकिन आईपीएल में उनकी टीम के हित में हो सकता है.
वीरेंदर सहवाग आईपीएल में मौजूदा टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटोर हैं. जबकि 20 फरवरी को हुई आईपीएल नीलामी से ठीक एक दिन पहले ही राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम ने पिछले सीज़ में कप्तानी करने वाले एमएस धोनी को कप्तानी से हटाकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान नियुक्त किया है.