Pran Pratishtha: वीरेन्द्र सहवाग, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद, हरभजन सिंह से मिताली राज तक... राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर क्रिकेटरों ने क्या कहा?
Ram Mandir: सचिन तेंदुलकर के अलावा रवीन्द्र जडेजा, अनिल कुंबले और मिताली राज जैसे क्रिकेटर अयोध्या पहुंच चुके हैं. साथ ही वीरेन्द्र सहवाग और हरभजन सिंह समेत कई क्रिकेटर पोस्ट कर अपनी बात रख रहे हैं.
Indian Cricketers On Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है. वहीं, इस प्राण प्रतिष्ठा में जाने-माने क्रिकेटर लगातार पहुंच रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के अलावा रवीन्द्र जडेजा, अनिल कुंबले, मिताली राज और वेंकटेश प्रसाद जैसे क्रिकेटर अयोध्या पहुंच चुके हैं. साथ ही वीरेन्द्र सहवाग और हरभजन सिंह समेत कई क्रिकेटर सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी बात रख रहे हैं.
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने अपने पोस्ट में लिखा है-
भावुक हूँ आनंदित हूँ
मर्यादित हूँ शरणागत हूँ
सन्तुष्ट हहूँ नि:शब्द हूँ
बस राममय हूँ ।
सियावर रामचंद्र जी की जय ।
राम लल्ला आ गए । सभी जिन्होंने इसको सम्भव किया , बलिदान दिया , उनका क्र्त्ग्य ।
जय श्री राम ।
भावुक हूँ आनंदित हूँ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 22, 2024
मर्यादित हूँ शरणागत हूँ
सन्तुष्ट हहूँ नि:शब्द हूँ
बस राममय हूँ ।
सियावर रामचंद्र जी की जय ।
राम लल्ला आ गए । सभी जिन्होंने इसको सम्भव किया , बलिदान दिया , उनका क्र्त्ग्य ।
जय श्री राम । pic.twitter.com/ndNTqrpWmK
वहीं, पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा है-
आज एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि हमारे परम पूज्य प्रभु श्री राम लला अपने जन्म स्थान पर आ रहे हैं, 22 जनवरी, 2024 भारत के इतिहास में एक गौरवशाली क्षण और जागृति के निर्णायक मोड़ के रूप में सदैव याद किया जाएगा. मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वे मानवता को शांति, प्रगति और समृद्धि का आशीर्वाद दें.
Today is a historic day as our param pujya Prabhu Shri Ram Lala is coming to his birth place. 22 January, 2024 will always be etched in history of India as a glorious moment & a turning point of awakening.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 22, 2024
I pray to Lord Ram to bless the humanity with peace, progress and… pic.twitter.com/xHPtgTkgA5
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने लिखा है-
एक ही नारा एक ही नाम
जय श्री राम जय श्री राम
अयोध्यापति श्री रामचन्द्र जी की जय
Ek hi Naara Ek hi Naam
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 22, 2024
Jai Shree Ram Hai Shree Ram
Ayodhyapati Shree Ramchandra ji ki jai pic.twitter.com/WFadi7aBzO
अनिल कुंबले ने सोशल मीडिया पर सेल्फी शेयर किया है. इस फोटो में अनिल कुबंले अपनी वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा है- इस दिव्य अवसर का हिस्सा बनकर बेहद आनंदित और धन्य हूं.
Pure Bliss and Blessed to be part of this divine occasion 🙏🏽 #RamMandirAyodhya #JaiShriRamJi pic.twitter.com/sbJ8gyjzYk
— Anil Kumble (@anilkumble1074) January 22, 2024
इंडियन वीमेंस टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है. इस फोटो में मिताली राज के साथ इंडियन बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है- अयोध्या के दिव्य वातावरण में डूब गई हूं. इस गौरवशाली समारोह का हिस्सा बनना देखने लायक खुशी है. युगों-युगों तक याद रखने योग्य दिन!
Immersed in the divine ambiance of Ayodhya. Being a part of this glorious ceremony is joy to behold. A day to remember for the ages! #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/9BYw2UzRUp
— Mithali Raj (@M_Raj03) January 22, 2024
ये भी पढ़ें-