एमएस धोनी खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? माही की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री? जानें क्या बोले सहवाग और इरफान पठान
T20 World Cup 2024: अब तक इस सीजन महेन्द्र सिंह धोनी 8 मैचों में 6 बार बल्लेबाजी करने उतरे हैं, लेकिन कोई गेंदबाज आउट नहीं कर सका. वहीं, कैप्टन कूल ने 35 गेंदों पर 91 रन बनाए हैं.
![एमएस धोनी खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? माही की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री? जानें क्या बोले सहवाग और इरफान पठान Virender Sehwag Irfan Pathan Wants MS Dhoni To Play In T20 World Cup 2024 Latest Sports News एमएस धोनी खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? माही की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री? जानें क्या बोले सहवाग और इरफान पठान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/6cf06abe6fceccadcfe9d3e84974754c1713955518023428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virender Sehwag & Irfan Pathan On MS Dhoni: आईपीएल 2024 में महेन्द्र सिंह धोनी लगातार शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश कर रहे हैं. खासकर, आखिरी ओवरों में विपक्षी गेंदबाजों के लिए माही को रोकना नामुमकिन साबित हो रहा है. अब तक इस सीजन महेन्द्र सिंह धोनी 8 मैचों में 6 बार बल्लेबाजी करने उतरे हैं, लेकिन कोई गेंदबाज आउट नहीं कर सका. वहीं, कैप्टन कूल ने 35 गेंदों पर 91 रन बनाए हैं. बहरहाल, इसके बाद फैंस का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप में माही को खेलना चाहिए. साथ ही कई पूर्व क्रिकेटर चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में महेन्द्र सिंह धोनी टीम इंडिया की जर्सी में खेलते नजर आए.
टी20 वर्ल्ड कप में माही की होगी वाइल्ड कार्ड इंट्री!
वीरेन्द्र सहवाग, इरफान पठान और वरूण आरोन जैसे पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में माही की वाइल्ड कार्ड इंट्री होनी चाहिए. इरफान पठान ने कहा कि अगर महेन्द्र सिंह धोनी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहेंगे तो शायद कोई मना नहीं करेगा. हालांकि, यह हो नहीं सकता, लेकिन अगर होता है तो किसी को कोई एतराज नहीं होगा. वहीं, वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि इस सीजन माही 250 की स्ट्राइक रेट से ज्यादा से रन बना रहे हैं. साथ ही अब तक वह आउट नहीं हुए हैं. साथ ही वीरेन्द्र सहवाग कहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में माही से बेहतर विकेटकीपर कौन हो सकता है?
रोहित शर्मा ने माही के लिए क्या कहा?
दरअसल, पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने महेन्द्र सिंह धोनी पर बयान दिया था. दरअसल, जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए किस विकेटकीपर को मौका मिलेगा? इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी को मनाना मुश्किल होगा, हालांकि वह अमेरिका आ रहे हैं, लेकिन क्रिकेट नहीं बल्कि गोल्फ खेलने. इसके बाद सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का बयान खूब वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें-
Watch: मैदान पर मार्कस स्टोइनिस और स्टैंड में यह फैन, CSK से अकेले लड़े दोनों और जीत लिया दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)