नई दिल्ली: आईपीएल सीज़न-10 में दो टीमों ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. पहली मुंबई और दूसरी पुणे. कल दिन में हुए एक रोमांचक मुकाबले में पुणे की टीम ने हैदराबाद को 12 रनों से हरा दिया. पुणे की इस जीत में उनके तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट ने अहम योगदन दिया और आखिरी ओवर में बिना कोई रन दिए विकेटों की हैट्रिक भी ली.


उनादकट ने मैच में हैट्रिक के साथ पांच विकेट अपने नाम किए. उनके इस प्रदर्शन पर एबीपी न्यूज़ ने वीरेंद्र सहवाग से सवाल किया कि क्या उनादकट की जगह टीम इंडिया में बनती है. इस सवाल पर सहवाग ने कहा, “उनादकट के अलावा और जो भी गेंदबाज खेल रहे हैं वो उनसे भी बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं. वो चाहे उमेश यादव हों, मोहम्मद शमी हों, भुवनेश्वर कुमार हों या फिर हार्दिक पांड्या. ये वो खिलाड़ी हैं जो पिछले कुछ समय से इंडियन टीम में टी-20 और वनडे खेल रहे हैं. इसलिए फिलहाल उनादकट के लिए टीम में आना मुश्किल होगा.”


आज केकेआर को आरसीबी के साथ मैच खेलना है. सहवाग से जब पूछा गया कि क्या विराट की टीम कोलकाता का खेल बिगाड़ पाएगी? तो उन्होंने कहा, “आरसीबी के पास अब हारने के लिए कुछ भी नहीं है. इसलिए हो सकता है कि वो फ्री माइंड के साथ खेलें. अगर ऐसा हुआ तो हो सकता है कि वो अच्छा प्रदर्शन करें. लेकिन आईपीएल में केकेआर की टीम दूसरी ऐसी टीम है जिसे जीत का दावेदार माना जा रहा है. केकेआर की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही आरसीबी से बेहतर है. इसलिए आरसीबी के लिए केकेआर को हराना मुश्किल होगा.


कल आईपीएल के दूसरे मैच में मुंबई की टीम ने दिल्ली को रिकॉर्ड 146 रनों से हरा दिया. मुंबई की इस रिकॉर्ड जीत पर एबीपी न्यूज़ ने सहवाग से सवाल किया कि क्या आईपीएल में मुंबई को कोई टीम हरा पाएगी? इस पर क्रिकेट के धाकड़ सहवाग ने कहा, “मुंबई एक सख्त और शक्तिशाली टीम है, लेकिन प्ले-ऑफ के मैच में मुंबई को जिस टीम से भिड़ना है उसमें कौन सा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेगा सबकुछ इसी बात पर निर्भर करेगा.”


सहवाग ने मुंबई को हराने को लेकर कहा, “ऐसा नहीं है कि मुंबई को हराया नहीं जा सकता. बस उनका सामना जिस टीम से होना है उस टीम को अच्छा परफॉर्म करना होगा. वो दिन जिस के पक्ष में जाएगा जीत उसी को मिलेगी. हां, लेकिन पेपर पर देखें या प्रदर्शन की बात की जाए तो मुंबई काफी मजबूत टीम है, उनको हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.”