Virendra Sehwag Prediction: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. सुपर-12 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच होगा. वहीं 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. वहीं टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी भविष्यवाणी की. सहवाग ने प्रिडिक्शन करते हुए यह बताया कि इस साल टी20 वर्ल्ड् कप 2022 में कौन बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाएगा.
बाबर बनाएंगे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान बताया कि बाबर आजम इस साल टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे. सहवाग ने आजम की तारीफ करते हुए कहा कि वह जबरदस्त बैटिंग कर रहे हैं. उनको बल्लेबाजी करते देखना बहुत अच्छा लगता है. जिस तरह से विराट की बैटिंग को देखकर शांति मिलती है. वैसे ही बाबर की बल्लेबाज देखकर खुशी मिलती है.
आपको बता दें कि भारत के ओर से सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली भी इस वक्त कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में वह भी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. हालांकि सहवाग ने किसी भारतीय बल्लेबाज का चयन नहीं किया और उन्होंने बाबर आजम पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुना है.
बारिश बिगाड़ सकती है भारत-पाक महामुकाबले का खेल
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महमुकाबले का मजा बारिश बिगाड़ सकती है. दरअसल, मेलबर्न में रविवार 23 अक्टूबर को अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसस विभाग के अनुसार इस दिन मेलबर्न में बारिश होने की 70 फीसदी संभावना है. ऐसे में दोनों देशों के फैंस को निराशा मिल सकती है. हालांकि मेलबर्न में बारिश से निपटने के लिए ड्रेनेज की खास व्यवस्था की जा रही जिससे यह मुकाबला हो सके. अगर उस दिन हल्की बारिश होती है तो यह मुकाबला खेला जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप में 6 बार हो चुकी है भारत-पाक की भिड़ंत, जानिए कब किसने मारी बाजी
IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, चोटिल हुआ स्टार बल्लेबाज