धोनी की कप्तानी के दौरान टीम में कम्युनिकेशन गैप पैदा हो जाता था- वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि कप्तानी के समय में धोनी फैसला लेने से पहले बहुत ही कम टीम के खिलाड़ियों से चर्चा करते थे.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीरेंद्र सहवाग कहना है कि धोनी ने अपनी कप्तानी के दौरान अक्सर बिना टीम से सलाह लिए फैसले लिए हैं. उन्होंने बताया कि इसी कारण कई बार हालात बहुत ज्यादा बिगड़ जाते थे और टीम में कम्युनिकेशन गैप पैदा हो जाया करता था.
वहीं वीरेंद्र सहवाग ने 2012 में हुई घटना के बारे में बताते हुए कहा कि फील्ड में स्लो रहने की वजह से सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर और उन्हे टॉप ऑर्डर में रोटेट किया जा रहा है, लेकिन ये बात धोनी ने कभी ड्रेसिंग रूम में नहीं कही. इसके अलावा सहवाग ने ऋषभ पंत को टीम से बाहर करने को लेकर नाराजगी भी जताई.
सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि धोनी ने मीडिया के सामने सचिन, गौतम और मुझे स्लो कहा, लेकिन ड्रेसिंग रूम में उन्होंने कभी इस बात को लेकर चर्चा नहीं की. साथ ही इसी वजह से हमें टीम से बाहर बिठा दिया.
सहवाग ने कहा कि रोहित शर्मा टीम के खिलाड़ियों से सभी बातें करते हैं. महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधते हुए सहवाग ने कहा कि धोनी जब कप्तान थे तो मीडिया से बातें खिलाड़ियों को पता चलती थी. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि विराट की कप्तानी में ऐसा नहीं हो रहा होगा.
ये भी पढ़ें-
Budget 2020 की 10 बड़ी बातें, जानें आम जनता और इकोनॉमी को क्या मिला
दिल्ली: शाहीन बाग गोलीकांड पर गरमाई सियासत, संजय सिंह बोले- हार के डर से चुनाव टालना चाहती है BJP