IPL: नई भूमिका में नजर आ सकते हैं सहवाग
मुंबईः इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब पिछले 9 सीजन में एक बार भी टाइटल जीतने में सफल नहीं रही है. 10वें सीजन के शुरु होने से पहले टीम ने मिचेल जॉनसन, ऋषि धवन, काइल एबट जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किया तो दूसरी तरफ सबसे सफल कोच संजय बागंड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. खबरों की मानें तो टीम के मेंटर रहे वीरेन्द्र सहवाग अब टीम के नए कोच बन सकते हैं.
बीते दो सीजन में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वह अंकतालिका में नीचे रही थी. दो साल से टीम को मेंटर कर रहे सहवाग से टीम मैनेजमेंट को बड़ी उम्मीदें होंगी कि वो टीम को इस बार बड़ी कामयाबी दिलाएं.
इससे पहले शुक्रवार को बांगर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बांगर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच भी हैं. उन्होंने 2014 में सहायक कोच के तौर पर ही पंजाब की टीम की जिम्मेदारी ली थी और फिर बाद में मुख्य कोच का पद उन्हें सौंपा गया था. मुख्य कोच बनाए जाने के बाद बांगर के मार्गदर्शन में ही टीम ने 2014 में पहली बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी.
हालांकि अभी तक टीम मैनेजमेंट की तरफ से सहवाग को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है.