दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित का आज शनिवार 20 जुलाई को निधन हो गया. पिछले लगभग एक हफ्ते से बीमार चल रही दीक्षित ने आज अंतिम सांस ली. दिल्ली के विकास में अहम योगदान देने वाली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित लगभग 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बनी रहीं. शीला दीक्षित के निधन पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी दुख व्यक्त किया है.


वीरेंद्र सहवाग ने शीला दीक्षित के निधन पर ट्वीट किया और कहा, ''शीला दीक्षित जी के निधन की दुखद खबर मिली. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और अपनों के साथ है.''




दिल्ली की मुख्यमंत्री रहने के बाद शीला दीक्षित केरल की राज्यपाल भी रहीं. शीला दीक्षित को आज सुबह दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 81 साल की उम्र में जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

वीरेंद्र सहवाग दिल्ली के क्रिकेटर रहे हैं और उनका घर भी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में ही आता है. जहां की शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रही हैं.