Virender Sehwag On Shubman Gill & Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जयसवाल ने शानदार दोहरा शतक बनाया. इस युवा ओपनर ने 209 रनों की पारी खेली. वहीं, इसके बाद दूसरी पारी में शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला. शुभमन गिल ने 147 गेंदों पर 104 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त मिली थी. फिर दूसरी दूसरी पारी में शुभमन गिल के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने टेस्ट पर शिकंजा कस दिया है.


'दोनों दशक या फिर इससे भी ज्यादा वक्त तक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करेंगे...'


वहीं, अब पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में वीरन्द्र सहवाग ने शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल पर प्रतिक्रिया दी. इस कैप्शन में लिखा है- दोनों युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखकर अच्छा लगा. दोनों की उम्र 25 साल से कम है, लेकिन अपने प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ा. वीरेन्द्र सहवाग आगे लिखते हैं इस बात के काफी आसार हैं कि आने वाले दिनों में शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल तकरीबन दशक या फिर इससे भी ज्यादा वक्त तक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करेंगे.






टीम इंडिया की बढ़त 400 रनों के करीब...


विशाखापट्टनम टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में 396 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम 253 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को 143 रनों की मजबूत बढ़त मिली. खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में भारतीय टीम का स्कोर 8 विकेट पर 245 रन है. इस वक्त रवि अश्विन और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं. वहीं, टीम इंडिया की बढ़त 388 रनों की हो गई है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: विशाखापट्टनम टेस्ट पर टीम इंडिया की पकड़ हुई मजबूत, यशस्वी की शानदार पारी के बाद बुमराह की घातक गेंदबाजी, ऐसा रहा दूसरा दिन


Jasprit Bumrah: हैदराबाद के बाद विशाखापट्टनम में चमके जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को बनाया शिकार