गोल्ड मेडल को लेकर मॉर्गन ने सहवाग को ललकारा, अब दिया नया चैलेंज
गोल्ड मेडल को लेकर मॉर्गन ने सहवाग को ललकारा, अब दिया नया चैलेंज
नई दिल्ली: ब्रटिश पत्रकार पिर्यस मॉर्गन और विरेंद्र सहवाग के बीच ट्विटर वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मॉर्गन ने रियो ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन को लेकर इस बार सहवाग को एक चैलेंज दे दिया है.
दरअसल मॉर्गन ने कल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लैंड के 444 रनों के विशाल स्कोर बनाने के बाद सहवाग को चुनौती देते हुए कहा, ‘’विरेंदर सहवाग, मैं आपसे 10 लाख रूपए की शर्त लगाता हूं. कि भारत को ओलंपिक में एक और ओलंपिक गोल्ड मेडल मिलने से पहले इंग्लैंड वर्ल्ड कप अपने नाम कर लेगा. क्या आप इस शर्त को स्वीकार करते हैं ?’’ हालांकि मॉर्गन के इस ट्वीट का सहवाग ने अबतक कोई जवाब नहीं दिया है.
Hi @virendersehwag, I bet you 1 million rupees to charity that England wins a ODI World Cup before India wins another Olympic Gold. Accept?
— Piers Morgan (@piersmorgan) August 30, 2016
मॉर्गन के इस ट्वीट के बाद उनकी जबरदस्त खिंचाई होने लगी.
@piersmorgan @virendersehwag Oh wait, England will win the next ODI world cup because they beat Scotland & Afghanistan in 2015 lol
— डिग्री वाला (@ReloadPolitics) August 30, 2016
@piersmorgan @virendersehwag btw you guys r so poor that you always use African,Irish,Scottish players. ENG dont even create a cricketer lol
— JeetღSG's Albeliya™ (@Shreyanjeet_SN) August 30, 2016
बता दें कि इससे पहले मॉर्गन ने भारत के रियो ओलंपिक में सिर्फ दो मेडल जीतने को लेकर तंज कसा था. तब सहवाग ने उनको उन्हीं के लहजे में विस्फोटक अंदाज में जबाव दिया था.
सहगाव ने मॉर्गन को वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड को अब तक वर्ल्डकप नहीं जीत पाने की याद दिला दी थी. इसी के बाद से दोनों में ट्विटर वॉर छिड़ा हुआ है.
सहवाग और मॉर्गन के बीच क्या-क्या ट्वीट हुए देखिए-
1,200,000,000 people and not a single Gold medal at the Olympics?
Come on India, this is shameful.
Put the bunting away & get training.
— Piers Morgan (@piersmorgan) August 24, 2016
We cherish every small happiness',
But Eng who invented Cricket,&yet2win a WC,still continue to playWC.Embarrassing? https://t.co/0mzP4Ro8H9
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 24, 2016