नई दिल्ली:  ब्रटिश पत्रकार पिर्यस मॉर्गन और विरेंद्र सहवाग के बीच ट्विटर वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मॉर्गन ने रियो ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन को लेकर इस बार सहवाग को एक चैलेंज दे दिया है. 



 



दरअसल मॉर्गन ने कल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लैंड के 444 रनों के विशाल स्कोर बनाने के बाद सहवाग को चुनौती देते हुए कहा, ‘’विरेंदर सहवाग, मैं आपसे 10 लाख रूपए की शर्त लगाता हूं. कि भारत को ओलंपिक में एक और ओलंपिक गोल्ड मेडल मिलने से पहले इंग्लैंड वर्ल्ड कप अपने नाम कर लेगा. क्या आप इस शर्त को स्वीकार करते हैं ?’’ हालांकि मॉर्गन के इस ट्वीट का सहवाग ने अबतक कोई जवाब नहीं दिया है. 



 





 



 



 



मॉर्गन के इस ट्वीट के बाद उनकी जबरदस्त खिंचाई होने लगी.



 





 





 



 



 



बता दें कि इससे पहले मॉर्गन ने भारत के रियो ओलंपिक में सिर्फ दो मेडल जीतने को लेकर तंज कसा था. तब सहवाग ने उनको उन्हीं के लहजे में विस्फोटक अंदाज में जबाव दिया था. 



सहगाव ने मॉर्गन को वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड को अब तक वर्ल्डकप नहीं जीत पाने की याद दिला दी थी. इसी के बाद से दोनों में ट्विटर वॉर छिड़ा हुआ है.



 



सहवाग और मॉर्गन के बीच क्या-क्या ट्वीट हुए देखिए-