T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार यादव के दमदार शॉट्स के दीवाने हुए वीरेंद्र सहवाग, ट्वीट कर ज़ाहिर की प्रतिक्रिया
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में सर्याकुमार यादव ने शानदार पारी खेली. सूर्या की इस पारी को देख वीरेंद्र सहवाग दीवाने हो गए.
![T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार यादव के दमदार शॉट्स के दीवाने हुए वीरेंद्र सहवाग, ट्वीट कर ज़ाहिर की प्रतिक्रिया Virender Sehwag Praise Suryakumar Yadav For His Innings Against Zimbabwe In T20 World Cup 2022 T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार यादव के दमदार शॉट्स के दीवाने हुए वीरेंद्र सहवाग, ट्वीट कर ज़ाहिर की प्रतिक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/06/a515c63376e72d4221145bb6ab5a63d61667741528843582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मैदान पर अक्सर 360 डिग्री शॉट्स खेलते हुए देखा जाता है. टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए 25 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा. वहीं. उनकी इस पारी मे कई शानदार और अतरंगी शॉट्स देखने को मिले. सूर्या के ये शाट्स देखकर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) उनके दीवाने हो गए और उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की.
सहवाग ने सूर्या की इस पारी को देख ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “स्काई विशेष हैं. स्काई की कोई लिमिट नहीं है... शानदार. उन्हें मैदान पर खेलते देखना हमेशा अच्छा होता है.” इस टी20 वर्ल्ड कप में सूर्याकुमार यादव शानदार लय में दिखाई दिए हैं. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए इस मैच भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनों का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे टीम 17.2 ओवरो में 115 रनों पर सिमट गई.
Sky is special.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 6, 2022
SKY is limitless…
Brilliant stuff. Always a treat to watch.#SuryakumarYadav pic.twitter.com/EsZ7vG4gcG
सूर्या के लिए खास रहा टी20 वर्ल्ड कप
इस साल का टी20 वर्ल्ड कप सूर्या के लिए काफी अच्छा रहा. उन्होंने अब तक टी20 विश्व कप की कुल पांच पारियों में 75 के औसत और 193.96 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई इस पारी के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से नवाज़ा गया.
गौरतलब है कि इस साल टी20 इंटरनेशनल में सूर्या ने 1000 रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने 2022 में अब तक कुल 28 मैच खेले हैं. इन 28 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 44.60 की औसत से रन 1026 बनाए हैं. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट करीब 186.54 का रहा है. साथ ही उन्होंने 9 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)