Nottingham Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (Eng vs NZ) के बीच नॉटिंघम (Nottingham) में खेले गए टेस्ट का आखिरी दिन बेहद दिलचस्प रहा. ड्रा की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे इस टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने तूफानी पारी खेलते हुए इंग्लिश टीम को जीत दिला दी. बेयरस्टो ने 92 गेंद पर धमाकेदार 136 रन बनाए. वह प्लेयर ऑफ दी मैच भी चुने गए. बेयरस्टो की इस ऐतिहासिक पारी को पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट फैंस से खूब सराहना मिल रही है. अब उनकी फैन लिस्ट में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग भी शामिल हो गए हैं. 


वीरेन्द्र सहवाग ने एक ट्वीट में बेयरस्टो की तारीफ करते हुए लिखा है, 'जॉनी बेयरस्टो, यह पारी ताउम्र याद रहने वाली पारी है. यह सबसे बेहतरीन काउंटर अटैक वाली चौथी पारियों में से एक रहेगी. बहुत खूब इंग्लैंड, टेस्ट क्रिकेट ही बेस्ट क्रिकेट है.'






नॉटिंघम टेस्ट के शुरुआती तीन दिनों में महज 15 विकेट गिर पाए थे. ऐसे में यह टेस्ट ड्रा की ओर बढ़ रहा था. चौथे दिन यहां 12 विकेट गिरने के बाद नतीजे आने की उम्मीद जगी. पांचवें दिन पहले सेशन में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेजा और दिन के बचे हुए खेल में तेजी से रन जुटाकर मैच जीत लिया.


बेयरस्टो की ऐतिहासिक तूफानी पारी
इंग्लैंड ने आखिरी दिन मिले 299 रन के इस लक्ष्य का पीछा शुरुआत में आराम से ही किया. हालांकि 56 रन तक आते-आते इंग्लैंड अपने तीन विकेट खो चुका था. जो रूट का विकेट भी इसमें शामिल था. 93 रन पर पहुंचते-पहुंचते इंग्लैंड का चौथा विकेट भी गिर गया. यहां से लग रहा था कि इंग्लैंड अब लक्ष्य का पीछा करने की बजाय मैच को ड्रॉ कराने की कोशिश करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जॉनी बेयरस्टो के इरादे कुछ और ही थे. उन्होंने एक के बाद एक बड़े शॉट लगाए और जीत की उम्मीद बांध दी. उन्होंने 92 गेंद पर 136 रन की पारी में 14 चौके और 7 छक्के जड़े. कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर उन्होंने टेस्ट में टी20 की तरह खेलते हुए 121 गेंद पर 179 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत का आधार दे दिया. बेयरस्टो 136 रन बनाकर आउट हुए, वहीं स्टोक्स 70 गेंद पर 75 रन की नाबाद पारी खेलते हुए इंग्लैंड को जीत दिलाने के बाद ही पवेलियन लौटे.


न्यूजीलैंड पहली पारी: 553 रन
इंग्लैंड पहली पारी: 539 रन
न्यूजीलैंड दूसरी पारी: 284 रन
इंग्लैंड दूसरी पारी: 299/5


यह भी पढ़ें..


Nikhat Zareen: बड़े इवेंट में मानसिक दबाव को सबसे बड़ी चुनौती मानती हैं निकहत, निपटने के लिये बताया यह तरीका


खाली वक्त को कुछ इस तरह एंजॉय कर रहे हैं Sanju Samson, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीर