Asia Cup 2022: भारत-श्रीलंका मैच से पहले वीरेन्द्र सहवाग ने कही बड़ी बात, बोले, 'अगर एक और मैच हार गए तो...'
Asia Cup 2022: एशिया कप में आज भारतीय टीम की भिड़ंत श्रीलंका से होगी. फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह महत्वपूर्ण मैच होगा.
IND vs SL: एशिया कप (Asia Cup 2022) में भारत-श्रीलंका मैच (IND vs SL) से पहले टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि अगर टीम इंडिया यह मैच हार जाती है तो उसका बाहर होना तय है. उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसी स्थिति में पाकिस्तान एशिया कप जीत सकता है.
सहवाग ने क्रिकबज पर बातचीत करते हुए कहा, 'अगर भारतीय टीम गलती से भी मैच हार गई तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. पाकिस्तान अगर अपने दो में से एकाध मैच हार भी गई तो वह बेहतर नेट रन रेट के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगी. इधर, भारत पहले ही एक मैच हार चुका है, दूसरी हार उसे एशिया कप से बाहर कर देगी. ऐसे में भारत पर दबाव तो है. पाकिस्तान लंबे अरसे बाद एशिया कप का फाइनल खेलेगा. एशिया कप में लंबे समय बाद ही उसने भारत को भी शिकस्त दी है. कुल मिलाकर यह साल पाकिस्तान का हो सकता है.'
वैसे, भारतीय टीम सुपर-4 के अपने दोनों मुकाबले अच्छे अंतर से जीतकर एशिया कप के फाइनल में पहुंच सकती है. अगर वह इन दो में से एकाध मैच हार जाती है तो उसका रास्ता बेहद कठिन हो जाएगा. ऐसी स्थिति में उसे अन्य मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
आखिरी बार 2014 में फाइनल खेली थी पाक टीम
पाकिस्तान टीम ने आखिरी बार साल 2014 में एशिया कप का फाइनल खेला था, तब वह श्रीलंका से 5 विकेट से हारी थी. अब तक पाकिस्तान केवल दो बार एशिया कप जीत पाया है. इसके उलट भारत ने 7 और श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2022: टीम इंडिया के सामने अब होगी श्रीलंका की चुनौती, जानिए कब और कहां देखें मैच
Asia Cup 2022: सुपर-4 टेबल में तीसरे पायदान पर है भारत, फाइनल में पहुंचने के ऐसे हैं समीकरण