कोरोनावायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन ने जहां आम जीवन रोक दिया था, तो वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे दूसरे राज्य के लोगों की मुसीबतों को भी सामने लाया. इस दौरान अपने घरों के लिए पैदल ही सड़कों पर निकले लोगों की मदद के लिए कई लोग आगे आए. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी ओर से इस मुहिम में योगदान दिया.


घर में बना खाना लोगों में बांटा


सहवाग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें वो अपने घर में ही अपनी मां और अपनी पत्नी के साथ मिलकर कुछ डिब्बों में खाना पैक कर रहे हैं. सहवाग ने इसके साथ लिखा, “अपने घर की आरामदायक स्थिति में खाना बनाना और पैक कर प्रवासी मजदूरों को बांटना बेहद सुकून भरा है.”


उदय फाउंडेशन और सहवाग फाउंडेशन मिलकर इस अभियान में जुटे हैं. इसके साथ ही सहवाग ने अपने फैंस से भी अपील की है कि अगर वो 100 लोगों की सेवा करना चाहते हैं तो वो उनके फाउंडेशन से संपर्क कर सकते हैं.


युवराज-हरभजन भी कर चुके हैं मदद


सहवाग के अलावा भी कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर अपनी ओर से मदद कर चुके हैं. बीते दिनों स्पिनर हरभजन सिंह ने भी पंजाब के कुछ हिस्सों में लोगों में खाना और अन्य मदद बंटवाई थी.


वहीं टीम इंडिया को 2 वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी अपने ट्रस्ट ‘यू वी कैन’ के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं. युवराज ने दिल्ली समेत कुछ शहरों में अस्पतालों के लिए पीपीई किट भी बांटे थे.


ये भी पढ़ें


भारत के खिलाफ टेस्ट की मेजबानी न मिलने से खफा WACA, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जाहिर की अपनी नाराजगी


ऑस्ट्रेलिया ने ICC से कहा, इस साल T20 वर्ल्ड कप हो स्थगित, 2021 में मेजबानी के लिए तैयारः रिपोर्ट