World Cup 2023: भारत की जीत पर वीरेन्द्र सहवाग का ट्वीट, लिखा- उस 2 विकेट ने मस्त दिवाली गिफ्ट दिया, लेकिन...
IND vs NED: नीदरलैंड्स पर टीम इंडिया की जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी. वीरेन्द्र सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा कि उस 2 विकेट ने मस्त दिवाली गिफ्ट दिया.
Virender Sehwag Reaction: भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को 160 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम ने लगातार नवीं जीत दर्ज की. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी. बहरहाल, नीदरलैंड्स पर टीम इंडिया की जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है. इस ट्वीट में वीरेन्द्र सहवाग ने बताया कि बेस्ट दिवाली गिफ्ट क्या हो सकती है?
वीरेन्द्र सहवाग ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?
वीरेन्द्र सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा कि उस 2 विकेट ने मस्त दिवाली गिफ्ट दिया. यह 9-0 अगले सप्ताह 11-0 होना चाहिए. इसके लिए शुभकामनाएं और हैप्पी दिवाली... दरअसल, वीरेन्द्र सहवाग अपने ट्वीट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट की बात कर रहे हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 1-1 विकेट लिया. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लंबे वक्त बाद वनडे फॉर्मेट में विकेट लिया. साथ ही भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को आसानी से हरा दिया.
Mast Diwali gift to have these two pick up wickets. May 9-0 become 11-0 in the coming week as we chase glory. Best wishes and a very happy Deepavali 🙏🏼 pic.twitter.com/qMtly1qAbJ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 12, 2023
टीम इंडिया के सामने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की चुनौती
भारतीय टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से किया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कंगारूओं को हराया. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स को हराया. अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने होगी. पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जाना है. इसके बाद अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-