Asia Cup 2022: क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत का वक्त आता है तो हफ्तों पहले से इस पर बहस शुरू हो जाती है. इस बार भी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत और पाक भिड़ने वाले है. यह मुकाबला 28 अगस्त को होना है. इस मुकाबले के लिए भी अब माहौल बनने लगा है. पूर्व क्रिकेटर्स भारत-पाक के इस बड़े मुकाबले को लेकर अपनी-अपनी बात रखने लगे है. इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2003 (World Cup 2003) में हुए भारत-पाक के मैच से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है.
सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बताया, 'हम जानते थे कि वह (भारत-पाक मैच, वर्ल्ड कप 2003) एक महत्वपूर्ण मैच था. सचिन अनुभवी थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कई मैच खेले थे. वह क्रीज पर जमे हुए थे. उन्हें मोंच आ चुकी थी और मैं उनकी रनिंग ले रहा था. उस दौरान पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी उन्हें लगातार उकसा रहे थे. वह बहुत कुछ बोल रहे थे लेकिन सचिन एकाग्र थे. वह जानते थे कि उनका क्रीज पर टिके रहना जरूरी है.'
शोएब अख्तर को दिया था करारा जवाब
सहवाग ने बताया 'मुझे याद है उस मैच से पहले शोएब अख्तर ने एक बयान दिया था कि वह भारत के टॉप ऑर्डर को तबाह कर देंगे. मैंने तब उनका बयान नहीं पढ़ा था, न ही सचिन तेंदुलकर ने पढ़ा था. लेकिन सचिन ने पारी के पहले ही ओवर में शोएब अख्तर को जबरदस्त जवाब दिया था. उन्होंने इस ओवर में 18 रन निकाले थे.'
6 विकेट से जीता था भारत
वर्ल्ड कप 2003 के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने 274 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में भारतीय टीम ने सचिन की 75 गेंद पर 98 रन की पारी की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल की थी. भारत उस वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंचा था, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलना पड़ी थी.
यह भी पढ़ें..