वीरेंद्र सहवाग एक ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिनके आक्रमक खेल का हर कोई दीवाना रहा है. उन्होंने कई यादगार पारी देश के लिए खेली है. उन्हें उनके शानदार खेल की बदौलत की 'नजफगढ़ का नवाब' और 'मुल्तान का सुल्तान' जैसे नाम से पुकारा जाता रहा.


रन बनाते तो आपने इस बल्लेबाज को कई बार देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि जब उनसे रन नहीं बनते थे तो वह क्या करते थे. जब वीरेंद्र सहवाग से रन नहीं बनते थे तो वह भजन गया करते थे. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था.


वीरेंद्र सहवाग ने कपिल शर्मा शो में बताया था,'' मेरा मानना है कि जब भी बॉल आए तो उसे बाउंड्री तक पहुंचाना मेरा काम है. इसमें मैं आउट भी हो जाता था. जब मेरे रन नहीं बनते थे तो मैं भजन गाता था.'' सहवाग ने आगे बताया था कि जब रन बनने लगते थे तो वह बॉलीवुड के मशहूर गाने जैसे शीला की जवानी आदि गाने लगते थे.


बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट में देश के लिए 8586, 251 वनडे में 8273 और 19 टी-20 में 394 रन बनाए हैं. उन्होंने IPL के भी 104 मैच खेले हैं और इसमें 2728 रन कुल बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में टेस्ट में छह दोहरा शतक जबकि वनडे में एक दोहरा शकत लगाया है.