WTC Final: टेस्ट क्रिकेट में इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
Rohit Sharma: टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा 70 छक्के लगा चुके हैं. वहीं, इस फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के नाम 69 छक्के दर्ज हैं. जबकि भारत के लिए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक छक्के सहवाग ने लगाए हैं.
Indian Batters With Most Sixes In Tests: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है. दोनों टीमें ओवल के मैदान पर आमने-सामने है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए. जिसके जवाब में टीम इंडिया महज 296 रनों पर सिमट गई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी. इस भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने के लिए 344 रनों का लक्ष्य मिला है. बहरहाल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.
रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा...
टेस्ट मैचों में भारत के लिए रोहित शर्मा तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. अब तक टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा 70 छक्के लगा चुके हैं. वहीं, इस फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के नाम 69 छक्के दर्ज हैं. हालांकि, भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में वीरेन्द्र सहवाग टॉप पर हैं. वीरेन्द्र सहवाग ने भारत के लिए टेस्ट मैचों में 90 छक्के लगाए. जबकि इस फेहरिस्त में वीरेन्द्र सहावग के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हैं.
महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने टेस्ट करियर में कितने छक्के जड़े?
पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 78 छक्के लगाए. इस तरह भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-4 खिलाड़ियों की फेहरिस्त में वीरेन्द्र सहवाग, महेन्द्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं. इन खिलाड़ियों ने टेस्ट मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के जड़े हैं. गौरतलब है कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त मिली. भारत के लिए अंजिक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली. जबकि शार्दुल ठाकुर ने 51 रनों का योगदान दिया. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS Final: शुभमन गिल के OUT होने को लेकर विवाद, पढ़ें कैच को लेकर क्या है ICC का नियम