नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा से लौट रही बस पर हुए आंतकी हमले की टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग ने कड़ी निंदा की है. सहवाग ने ट्वीट कर कहा, ''इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ मेरी सहानुभूती है. तीर्थयात्रियों पर इस तरह का आतंकी हमला बेहद ही कायरतापूर्ण और शर्मनाक है.''





इस आंतकी हमले में सात तीर्थयात्री मारे गए हैं जबकि 12 अन्‍य घायल हैं. आतंकियों ने दो जगहों पर पुलिस बलों पर भी हमला किया एक जगह पर अमरनाथ यात्रा से लौट रही बस पर फायरिंग की. जानकारी के मुताबिक यह हमला रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर हमला हुआ.

मारे गए सभी श्रद्धालु गुजरात के रहने वाले थे. यह बस उस जत्थे के साथ थी जो सुरक्षाबलों के साथ वापस आ रही थी लेकिन किसी कारण से यह बस रास्ते में रुक गई और जत्थे से अलग हो गई.

बस गुजरात के वलसाड के ओम ट्रैवल्स की थी. ओम ट्रैवल्स की तीन बसे थीं इन्हीं में से एक बस सुरक्षा बलों के काफिले से अलग हो गयी थी.