Virender Sehwag ने शेयर किया 2003 वर्ल्ड कप का किस्सा, बोले- लगातार सचिन तेंदुलकर को गाली दे रहे थे शाहिद अफरीदी
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि पाकिस्तानी ऑलराउंडर सचिन तेंदुलकर को लगातार गाली दे रहे थे, लेकिन भारतीय दिग्गज बल्लेबाज यह जानते थे कि क्रीज पर टिकना कितना जरूरी है.
Virender Sehwag On Shahid Afridi & Sachin Tendulkar: क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ रिकार्ड शानदार रहा है. दरअसल, पिछले साल तक भारतीय टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं हारी थी, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अब एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों की बीच मैच हमेशा हाई वोल्टेज होता है. वहीं, अब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने 19 साल पहले का वाक्या शेयर किया है.
'शाहिद अफरीदी लगातार सचिन को गाली दे रहे थे'
भारत और पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2003 में आमने-हुई थी. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. हालांकि, यह मैच सचिन तेंदुलकर की शानदार पारी के लिए याद किया जाता है, लेकिन अब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक वाक्या शेयर किया है. वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक, जब वह सचिन तेंदुलकर का रनर बनकर आए थे, तब शाहिद अफरीदी लगातार उन्हें गाली दे रहे थे. उन्होंने कहा कि मुझे मैच के दौरान उनका रनर बनकर मैदान पर उतरना पड़ा था क्योंकि उन्हें क्रैम्प्स हो रखे थे और अफरीदी उन्हें लगातार गाली दे रहे थे. वह लगातार कुछ न कुछ कहा जा रहा था, लेकिन सचिन जानते थे कि उन्हें क्रीज पर टिके रहना है.
'पाकिस्तान के खिलाफ सचिन की वह पारी वर्ल्ड कप में बेस्ट'
वीरेंद्र सहवाग ने उस मैच को याद करते हुए कहा कि हम जानते थे कि वह बहुत अहम मैच है, लेकिन सचिन तेंदुलकर काफी अनुभवी खिलाड़ी थे. इसके अलावा वह पाकिस्तान के खिलाफ कई मैच खेल चुके थे. इस वजह से वह जानते थे कि उन्हें इसके लिए तैयार रहना है. पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि अगर मैं उनकी वर्ल्ड कप पारियों की बात करूं तो यह बेस्ट पारी थी. उन्होंने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर नॉर्मली रनर नहीं लेते थे, लेकिन उन्हें पता था कि अगर मैं रनर के तौर पर आया, तो उनकी तरह ही दौड़ूंगा, इस वजह से कोई कन्फ्यूजन नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-
स्टुअर्ट ब्रॉड की हुई बेहद ही खास क्लब में एंट्री, लॉडर्स के मैदान पर हासिल किए 100 विकेट