अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2 देखने पहुंचे वीरेंदर सहवाग
![अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2 देखने पहुंचे वीरेंदर सहवाग virender sehwag says enjoying jolly llb 2 akshay kumar 8303 अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2 देखने पहुंचे वीरेंदर सहवाग](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/02/akshaysehwag1302.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
![अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2 देखने पहुंचे वीरेंदर सहवाग](/static-assets/waf-images/upload/images/clients/abp/content/2017/feb/628/akshaysehwag1302.jpg)
नई दिल्ली: अकसर अपनी बेबाक राय और कॉंमेंट्री के लिए सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग इन दिनों अपना वक्त अफने परिवार के साथ बिता रहा है. पिछले दिनों जहां वो रितिक रौशन की हिट फिल्म काबिल देखने के लिए सिनेमाघर में पहुंचे थे वहीं इस बार वो खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म दि स्टेट वर्सेज़ जॉली एलएलबी टू देखने पहुंचे हैं.
इस जानकारी खुद वीरू ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी. सहवाग ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी आरती के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा, 'एंजॉइंग जॉली एलएलबी 2, अक्षय कुमार शानदार हैं, जॉली छा गया, मज़ा आग गया.'
Enjoying #JollyLLB2 , @akshaykumar is wonderful. Jolly Chha Gaya, Maza Aa Gaya. pic.twitter.com/UBRAEFnBOu
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 12, 2017
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 इसी शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है और धूम मचा रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी सौरभ शुक्ला और अनू कपूर मुख्य किरदार में नज़र आ रहे हैं. फिल्म को समीक्षकों और फैंस का भी भरपूर प्यार मिल रहा है.
फिल्म जॉली एलएलबी 2 ने दो दिन के अंदर ही 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)