नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में सीरीज़ गंवाने वाली 2-0 की हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग का गुस्सा एक बार फिर से सिर चढ़ कर बोला है. सहवाग ने विराट पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा टेस्ट टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो उन्हें उनकी गलती बता सके.


साथ ही सहवाग ने ये भी कहा कि टीम इंडिया में कोई ऐसा भी खिलाड़ी नहीं है जो भारतीय कप्तान के सामने सिर उठाकर खड़ा हो सके.


सहवाग ने इससे पहले कोहली की उनकी चयन नीति को लेकर आलोचना की थी.


सहवाग ने एक न्यूज़ चैनल से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विराट कोहली को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो मैदान पर उन्हें उनकी गलतियां बता सके.’’ 







वीरू ने साथ ही कहा, ‘‘हर टीम में चार-पांच ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो कप्तान को सलाह देते हैं और उन्हें मैदान पर गलतियां करने से रोक सके. लेकिन मौजूदा टीम में कोहली के कद का ये उन्हें सलाह देने वाला अभी कोई भी ऐसा नहीं है जो ग़लत फ़ैसला करने पर उन्हें रोके या टोके.’’


सहवाग ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री ज़रुर कोहली को सलाह देते होंगे.


उन्होंने कहा ‘‘अगर टीम में कोई मतभेद हैं तो सपोर्ट स्टाफ़ सहित सबको बैठकर इसे दूर करने चाहिए.’’


भारतीय टीम सीरीज़ में 2-0 से पिछड़ने के बाद आज सीरीज़ का अंतिम टेस्ट खेलने उतरेगी.