Virender Sehwag on Virat's Captaincy: फैंस ने पूछा क्या विराट को टेस्ट और वनडे की कप्तानी भी छोड़ देनी चाहिए? सहवाग ने दिया यह जवाब
Virender Sehwag on Virat's Captaincy: विराट कोहली ने मंगलवार को टी-20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर अपना आखिरी मुकाबला खेला था.
Virender Sehwag on Virat's Captaincy: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने कहा है कि टी-20 क्रिकेट के बाद विराट कोहली को टेस्ट और वनडे मैचों में कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए. अपने फेसबुक पेज पर एक फैन के सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही है.
सहवाग ने कहा है, 'ये फैसला विराट को लेना है लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें टेस्ट और वनडे मैचों में कप्तानी छोड़नी चाहिए. अगर वे एक खिलाड़ी के तौर पर ही इन फार्मेट्स में खेलना चाहते हैं तो ये उनकी मर्जी है. मुझे लगता है कि इन 2 फार्मेट्स में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अच्छा खेल रही है. कोहली भी बतौर कप्तान बढ़िया खेल रहे हैं.'
सहवाग ने यह भी कहा है कि विराट एक अच्छे खिलाड़ी, आक्रामक कप्तान और फ्रंट से टीम को लीड करने वाले शख्स हैं.
सहवाग ने दी टीम इंडिया को आत्ममंथन की सलाह
सहवाग के मुताबिक, टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट में लगातार मिल रही असफलता पर आत्ममंथन करने की जरूरत है. सहवाग कहते हैं, 'मुझे पता है कि हमें बुरे वक्त में टीम को सपोर्ट करना चाहिए पर हम बड़े लंबे अरसे से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीते हैं. टीम को निश्चित तौर पर इस पर आत्ममंथन करना चाहिए. द्वीपक्षीय सीरीज जीतना एक अलग बात है लेकिन लोग आपको तभी याद रखेंगे जब आप कोई बड़ा वर्ल्ड टूर्नामेंट जीतेंगे.'
आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं विराट
विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि वे वर्ल्ड कप के बाद टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. विराट कोहली रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान पद से भी हटने की घोषणा कर चुके हैं.
T20 World Cup: सेमीफाइनल में कौन-किससे भिड़ेगा? मैच कब और कहां देखें? यहां जानें..