'हमने सचिन के लिए वर्ल्ड कप जीता, अब टीम इंडिया को कोहली के लिए...', सहवाग का बयान खूब हो रहा वायरल
ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का एलान होने के साथ पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से विराट कोहली को लेकर एक खास अपील की.
!['हमने सचिन के लिए वर्ल्ड कप जीता, अब टीम इंडिया को कोहली के लिए...', सहवाग का बयान खूब हो रहा वायरल Virender Sehwag Says We played that World Cup for Sachin Tendulkar Everyone will look to win the World Cup for Virat Kohli Now 'हमने सचिन के लिए वर्ल्ड कप जीता, अब टीम इंडिया को कोहली के लिए...', सहवाग का बयान खूब हो रहा वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/e87b0ba8c5ed020640091edc439283881687875732049786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virender Sehwag on Virat Kohli ODI World Cup 2023: आईसीसी ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के आधिकारिक शेड्यूल का एलान करने के लिए मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस दौरान वहां पर भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद थे. वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत पहली बार अकेले पूरे टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है. वीरेंद्र सहवाग ने शेड्यूल का एलान होने के बाद विराट कोहली की तारीफ करते हुए एक बयान दिया जो अब खूब वायरल हो रहा है.
साल 2011 में जब आखिरी बार भारत ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था तो उस समय वीरेंद्र सहवाग भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. सहवाग ने शेड्यूल का एलान होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों से एक खास अपील करते हुए कहा कि इसे वो विराट कोहली के लिए जीते.
सहवाग ने कहा कि हमने साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर के लिए खेला. अब सभी खिलाड़ी विराट कोहली के लिए यह वर्ल्ड कप जीते. वह एक महान खिलाड़ी हैं और मैदान पर हमेशा अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करते हैं. वह एक महान खिलाड़ी और इंसान हैं और दूसरे खिलाड़ियों की भी मदद करते हैं.
सहवाग को भी है भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार
वीरेंद्र सहवाग ने इस दौरान आगे कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का इंतजार काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. सहवाग ने इस मैच में किस टीम के जीतने की संभावना के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि दबाव वाले मैचों में भारत बेहतर खेलती है, ऐसे में उनका पलड़ा भारी माना जा सकता है. 1990 के दशक में पाकिस्तान ऐसे मैचों में बेहतर करती थी, लेकिन 2000 के दशक से भारत ऐसे में मैचों में बेहतर करते हुए दिखाई दी है.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)