(Source: Poll of Polls)
Viral Video: सहवाग ने फेसबुक पर शेयर किया दिल को छू लेने वाला ये वीडियो, कहा- इंसानियत को सलाम
वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक रिक्शा चालक और उसकी पत्नी का बेहद मार्मिक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक बाइकर को रिक्शा चालक की मदद करते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इसके लिए वीरेंद्र सहवाग की काफी सराहना हो रही है.
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट के मैदान में अपने अक्रामक अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. वहीं रिटायरमेंट के बाद वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो काफी देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
दरअसल वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें एक महिला को अपने पति के साथ साइकिल रिक्शा खींचते देखा जा सकता है. वीडियो में पहले एक दंपत्ति सामान से भरे साइकिल रिक्शा को खींच कर ले जा रहा हैं. जिसे रिक्शाचालक की पत्नी धक्के लगा रही है.
बाइकर ने की मदद
वहीं अचानक से एक बाइकर आकर महिला से रिक्शा पर बैठने का अनुरोध करता है और फिर उस रिक्शा को बाइक चलाते हुए धक्का देते हुए उन्हें मुख्य सड़क तक पहुंचा देता है. वीडियो के साथ ही एक मार्मिक ऑडियो को भी सुना जा सकता है. जो सोशल मीडिया पर लोगों को अपनी ओर खींच रहा है.
सोशल मीडिया पर हो रही सराहना
वीरेंद्र सहवाग के शेयर किए गए इस वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है. वहीं अभी तक इसे 16 हजार से ज्यादा लाइक मिल गए हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही वीरेंद्वर सहवाग ने इसका टाइटल 'इंसानियत जिंदाबाद' रखा है. वहीं सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग के फैन उनकी काफी सराहना कर रहे हैं.
वीरेंद्र सहवाग इससे पहले भी सोशल मुद्दों पर अपनी बात सामने रख चुके हैं. बीते साल लद्दाख के गलवान घाटी क्षेत्र में चीनी सैनिकों के साथ "हिंसक सामना" में शहीद होने वाले भारतीय जवानों के लिए बोलते हुए उन्होंने चीन की कड़ी निंदा की थी.
यहां देखें वीडियोः
इसे भी पढ़ेंः यूजर ने धोनी को लेकर शोएब अख्तर से पूछा ये सवाल, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया ये दिलचस्प जवाब