Virender Sehwag Century: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच राजकोट में खेला जाएगा. इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की थी. जबकि तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की. अब चौथे मुकाबले में भारतीय टीम फिर से जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. यह मैच रोजकोट में खेला जाएगा. यहां साल 2009 में वीरेंद्र सहवाग ने एक यादगार पारी खेली थी. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में भारत को जीत मिली थी.
साल 2009 में श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आई थी. यहां उसे वनडे सीरीज खेलनी थी. सीरीज का पहला मैच राजकोट में 15 दिसंबर को खेला गया. इसमें भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 414 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए सहवाग ने यादगार पारी खेली. ओपनर खिलाड़ी सहवाग ने 102 गेंदों का सामना करते हुए 146 रन बनाए. उनकी इस पारी में 17 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. सहवाग की यह तूफानी पारी भारत की जीत में काफी अहम रही.
सहवाग के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर ने भी अच्छी पारियां खेली थीं. सचिन ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा. धोनी ने भी आतिशी पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए. अंत में रविंद्र जडेजा 17 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने भी कड़ी टक्कर दी. उसके लिए तिलकरत्ने दिलशान ने 124 गेंदों में 160 रन बनाए. जबकि कुमार संगकारा ने 43 गेंदों में 90 रन बनाए. इस तरह श्रीलंकाई टीम 50 ओवरों में 415 रन ही बना सकी और उसे 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : Ranji Trophy 2022: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, टीम इंडिया में जगह के बन रहे दावेदार
Eoin Morgan ने भविष्य को लेकर तस्वीर की साफ, England को जल्द मिल सकता है नया कप्तान