Aaryavir Sehwag: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सभी को अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से दीवाना बनाया था. अब उनका बेटा आर्यवीर सहवाग भी ऐसा करने के लिए बिल्कुल तैयार दिखाई दे रहा है. सहवाग के बेटे आर्यवीर का दिल्ली की अंडर-16 टीम में सेलेक्शन हो गया है. आर्यवीर ने अपने करियर में बड़ी सफलता हासिल की है. हालांकि, यह अभी उनके करियर का आगाज़ है. आर्यवीर की उम्र 15 साल है. 


इस ट्रॉफी में खेलते आ सकते हैं नज़र


आर्यवीर को बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जाने वाली विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए दिल्ली की अंडर-16 की टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, अभी उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है. लेकिन टीम में चुना जाना ही उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है. 


सहवाग की दिखती है झलक


आर्यवीर की बल्लेबाज़ी में पिता वीरेंद्र सहवाग की झलक साफ दिखाई देती है. उनका स्टांस लेने का तरीका पिता से काफी मिलता-जुलता है. आर्यवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर बल्लेबाज़ी में कई वीडियोज डाल रखे हैं. इन वीडियो में आप देख सकते हैं आर्यवीर किस तरह से शानदार शॉट्स लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन वीडियोज में वो क्लासिकल कवर ड्राइव से लेकर आक्रामक शॉट्स खेलते हुए दिख रहे हैं. 










 


विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए दिल्ली की अंडर-16 की टीम


आर्नव बग्गा (कप्तान), सार्थक रे, प्रणव, सचिन, अनिंदो, श्रेय सेठी (विकेटकीपर), प्रियांशु, लक्ष्मण, उद्धव मोहन, ध्रुव, किरित कौशिक, नैतिक माथुर, शांतनु यादव, मोहक कुमार, आर्यवीर सहवाग.


आक्रामक बल्लेबाज़ थे सहवाग


दिल्ली के नजफगढ़ से ताल्लुक रखने वाले वीरेंद्र सहवाग अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे. सहवाग पहली ही गेंद से गेंदबाज़ पर प्रहार करते थे. उन्होंने अपने करियर में 104 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 49.34 के औसत से 8586 रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने 251 वनडे मैचों में 8273 रन बनाए हैं. इसके अलावा 19 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए उन्होंने 145.38 के स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाए हैं. 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम को मिला शानदार गेंदबाज़, 2022 में हैं हैरान कर देने वाले आंकड़े