Cooch Behar Trophy 2024 Virender Sehwag Son:आजकल के क्रिकेट प्लेयर टेस्ट मैचों में भी ऐसे बल्लेबाजी करते हैं जैसे कोई टी20 मैच खेल रहे हों. मगर करीब डेढ़ दशक पहले टेस्ट क्रिकेट इतना आसान नहीं हुआ करता था, इसके बावजूद भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई किया करते थे. अब सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग (Aryavir Sehwag) ने भी अपने पिता की तरह कमाल कर दिखाया है. आर्यवीर ने कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए डबल सेंचुरी लगाई है.


आर्यवीर ने 21 नवंबर को मेघालय के खिलाफ मैच में दोहरा शतक लगाया है. उन्होंने महज 229 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वो 200 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने अपनी पारी में 34 चौके लगाने के अलावा 2 छक्के भी लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 87.34 का रहा. ये पहला मौका है जब वीरेंद्र सहवाग के बेटे कूच बिहार ट्रॉफी में खेल रहे हैं और ये उनका फर्स्ट-क्लास करियर में पहला शतक भी है.


17 वर्षीय आर्यवीर ने इस मैच में अर्नव बग्गा के साथ 180 रनों की साझेदारी की. अर्नव, जिन्होंने 114 रनों की शतकीय पारी खेली. वो धन्य नाकरा के साथ 188 रन की पार्टनरशिप को अंजाम दे चुके हैं. धन्य जो अभी नाबाद 98 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दिग्गज क्रिकेटर का बेटा इससे पहले वीनू मांकड़ ट्रॉफी के मैच में भी बढ़िया प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोर चुका है. उस टूर्नामेंट में उन्हों 49 रनों की अहम पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.


जैसा पिता वैसा बेटा...


वीरेंद्र सहवाग को अपने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था. उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 104 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उनके नाम एक या दो नहीं बल्कि 6 दोहरे शतक हैं. सहवाग ने लंबे फॉर्मेट में 8,586 रन बनाए और 6 डबल सेंचुरी के अलावा 23 शतकीय पारियां भी खेली थीं. सहवाग अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने 91 छक्के लगाए, लेकिन रोहित शर्मा उनसे 3 हिट दूर हैं.


यह भी पढ़ें:


BGT 2024: टेस्ट क्रिकेट की बेस्ट प्लेइंग XI आई सामने, विराट कोहली समेत 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह