Rohit Sharma को छोड़ देनी चाहिए T20I मैचों की कप्तानी, जानें सहवाग ने क्यों दिया यह सुझाव
Virender Sehwag India: भारत के पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सुझाव दिया है. सहवाग का कहना है कि रोहित टी20 मैचों की कप्तानी से आराम दिया जाना चाहिए.
![Rohit Sharma को छोड़ देनी चाहिए T20I मैचों की कप्तानी, जानें सहवाग ने क्यों दिया यह सुझाव virender sehwag suggested relieve rohit sharma from t20i captaincy for workload management Rohit Sharma को छोड़ देनी चाहिए T20I मैचों की कप्तानी, जानें सहवाग ने क्यों दिया यह सुझाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/7217d55c24539b64ce29bd118962fed0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virender Sehwag Rohit Sharma Team India Captaincy: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा को लेकर एक सुझाव दिया है. सहवाग का कहना है कि रोहित को टी20 इंटरनेशनल मैचों की कप्तानी से रिलीव करना चाहिए. इससे वे अपना वर्कलोड सही तरीके से मैनेज कर पाएंगे. रोहित अभी इंग्लैंड दौरे पर हैं. यहां टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच के बाद टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है. लेकिन रोहित कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे. इस वजह से वे आइसोलेशन में हैं.
रोहित टी20 के साथ-साथ वनडे और टेस्ट मैचों के भी कप्तान में हैं. इंडिया टुडे पर छपी खबर के मुताबिक सहवाग ने कहा, ''अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट के दिमाग में टी20 फॉर्मेट के लिए रोहित के अलावा किसी और खिलाड़ी का कप्तानी के नाम है तो उन्हें रिलीव करना चाहिए. इससे रोहित अपना वर्कलोड अच्छे से मैनेज कर पाएंगे. अगर किसी और टी20 का कप्तान बनाया जाता है तो रोहित को ब्रेक मिलेगा और वे वनडे और टेस्ट फॉर्मेट पर ध्यान दे पाएंगे.''
सहवाग ने बीसीसीआई की पॉलिसी का जिक्र करते हुए कहा, अगर इसके बावजूद अगर बीसीसीआई अपनी पॉलिसी (तीनों फॉर्मेट्स के लिए एक कप्तान) पर चलती है तो इसके लिए रोहित शर्मा से बेहतर कोई नहीं हो सकता.
गौरतलब है कि टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. यहां 1 जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जाएगा. जबकि इसके बाद 7 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 12 जुलाई से लंदन में वनडे सीरीज का आगाज होगा. भारतीय टीम इस दौरे पर आखिरी मैच 17 जुलाई को खेलेगी. यह मैन्चेस्टर में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : Bhuvneshwar Kumar ने फेंकी 208 KMPH की स्पीड से बॉल? स्पीडोमीटर देख सामने आए ऐसे रिएक्शन
Chahal Hooda Video: चहल-हुड्डा ने बताया क्या था गेम प्लान, ठंड में गेंदबाजी को लेकर बताई दिलचस्प बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)