वीरू बोले चौथे टेस्ट में रविन्द्र जडेजा को खिलाना होगा फायदेमंद
वीरेंदर सहवाग ने मैच से पहले विराट को सलाह देते हुए टीम में कम से कम एक चेंज यानि रविन्द्र जडेजा को शामिल करने के लिए कहा है.
आज भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 3:30 बजे टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट खेला जाएगा. ये भारत के लिए बहुत अहम है क्योंकि अगर इस मैच में टीम इंडिया हार जाती है तो फिर 11 साल बाद एक बार फिर से इंग्लैंड में सीरीज़ जीतने का सपना, सपना ही रह जाएगा.
पांच मैचों की इस बड़ी टेस्ट सीरीज़ के चौथे मुकाबले में आज दोनों टीमें साउथएम्पटन में भिड़ेंगी. जिसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. इंग्लैंड की टीम ने मैच से 24 घंटे पहले ही अपने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. जबकि भारतीय कप्तान विराट ने भी ऐसे संकेत दिए हैं कि वो इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरेंगे.
लेकिन टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने मैच से पहले विराट को सलाह देते हुए टीम में कम से कम एक चेंज यानि रविन्द्र जडेजा को शामिल करने के लिए कहा है.
सहवाग ने एक टीवी शो पर बात करते हुए कहा, 'इंग्लैंड की टीम दो स्पिनरों के साथ खेल रही है जिसका मतलब है कि स्पिनरों के लिए पिच से कुछ मदद मिलेगी. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस फॉर्मट(टेस्ट, वनडे या टी20) में खेल रहे हैं, अपने यहां इंग्लैंड की टीम विकेट के बारे में हमसे बेहतर जानती है."
इसके साथ ही वीरू बोले, "अगर कोहली सेम टीम के साथ जाता है तो टीम के पास चार तेज गेंदबाज होंगे. दूसरी ओर, इंग्लैंड तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ खेल रहा है. अगर विकेट से स्पिनर्स को मदद मिली तो ऐसे में हमें एक स्पिनर की कमी खल सकती है. इसलिए इस मैच में रविंद्र जडेजा को खिलाना चाहिए. क्योंकि ज़रूरत के हिसाब से वो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं."
हालांकि कोहली ने प्रेस कॉंफ्रेंस में ये कहा है कि टीम इंडिया एक स्पिनर के साथ तो ज़रूर मैदान पर उतरेगी. जबकि दूसरे स्पिनर यानि रविन्द्र जडेजा को लेकर अब तक विराट ने कोई पत्ते नहीं खोले हैं.
इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में अपने दो स्पिनर्स के साथ उतर रही है. उन्होंने आदिल रशीद के साथ-साथ मोईन अली पर भी भरोसा जताया है.