Legends League Cricket 2022: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस के लिए नई अपडेट है. इस लीग की दो टीमों के कप्तान तय हो चुके हैं. गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को लीड करने की जिम्मेदारी पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) को दी गई है, वहीं इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) की कमान गौतम गंभीर (Gautham Gambhir) को सौंपी गई है. बता दें कि गुजरात जायंट्स का स्वामित्व अडाणी समूह के पास है, जबकि इंडिया कैपिटल्स का मालिकाना हक जीएमआर स्पोर्ट्स लाइन के पास है.


वीरेन्द्र सहवाग ने बतौर कप्तान क्रिकेट के मैदान में वापसी करने पर कहा है, 'मैं फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापस आने के लिए उत्साहित हूं. अडाणी समूह और गुजरात जायंट्स जैसे पेशेवर संगठन का हिस्सा बनना क्रिकेट की नई पारी को शुरू करने का परफेक्ट तरीका है. मैंने व्यक्तिगत रूप से हमेशा निडर होकर क्रिकेट खेलने में यकीन रखा है और मैं यहां भी उसी शैली को आगे बढ़ाउंगा.'






इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गंभीर ने कहा, 'मेरा हमेशा से मानना रहा है कि क्रिकेट एक ‘टीम गेम’ है और एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितनी अच्छी टीम होती है. इंडिया कैपिटल्स का नेतृत्व करते हुए मैं ऐसी टीम बनाने पर जोर दुंगा जो उत्साह से भरी हो.'


16 सितंबर से शुरू होगी लीजेंड्स लीग क्रिकेट
लीजेंड्स लीग क्रिकेट पहली बार भारत में खेला जाएगी. इस लीग के मैचों की मेजबानी छह अलग-अलग शहर को दी गई है. कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में इस लीग के मैच खेले जाएंगे. लीग 16 सितंबर से शुरू होगी और फाइनल मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में लीग का पहला मैच खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें...


Watch: रोहित शर्मा को देख जतिन सप्रू ने पलट दी बात, हिटमैन ने कुछ यूं दिया मजेदार जवाब


US Open 2022: सेरेना ने फेयरवेल मैच का इंतजार बढ़ाया, वर्ल्ड नंबर-2 को हराकर तीसरे राउंड में पहुंची