जब वीरेन्द्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज को दिया बैटिंग टिप्स, कहा- इस तरह खेलो जैसे झींगे खा रहे हो
Virender Sehwag: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि एक मैच के दौरान सहवाग आसानी से रन बना रहे थे, लेकिन मैं रन के लिए संघर्ष कर रहा था. फिर उन्होंने मुझे बताया कि किस तरह से बैटिंग करनी है.
![जब वीरेन्द्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज को दिया बैटिंग टिप्स, कहा- इस तरह खेलो जैसे झींगे खा रहे हो Virender Sehwag told former New Zealand cricketer Ross Taylor to bat like you are eating prawns during IPL 2012 जब वीरेन्द्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज को दिया बैटिंग टिप्स, कहा- इस तरह खेलो जैसे झींगे खा रहे हो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/ee502a34498e6304768d0f1554b238dc1660479584207428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ross Taylor On Virender Sehwag: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने युवा खिलाड़ियों के अलावा अनकैप्ड क्रिकेटरों को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बनाने का मौका दिया. इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि एक मैच के दौरान वीरेन्द्र सहवाग आसानी से रन बना रहे थे, वह चारों तरफ अपने शॉट खेल रहे थे, लेकिन दूसरे छोर पर मैं संघर्ष कर रहा था. मेरे लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था.
'ऑक्शन में दिल्ली टीम ने मेरे पर काफी पैसे खर्च किए, लेकिन...'
रॉस टेलर ने कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे, इस वजह से मैं काफी परेशान था. दरअसल, मैं सोच रहा था कि चूंकि ऑक्शन में दिल्ली टीम ने मेरे पर काफी पैसे खर्च किए, इस वजह से मुझे रन बनाना होगा, लेकिन दूसरे छोड़ पर वीरेन्द्र सहवाग आसानी से गेंद को सीमा पार भेज रहे थे. इस दौरान उन्होंने मेरे से कहा कि रॉस इस तरह से बल्लेबाजी करो, जैसे तुम झींगे खा रहे हो. रॉस टेलर ने उस वक्त को याद करते हुए कहा कि वीरेन्द्र सहवाग ने मेरे से कहा कि क्रिकेट को शौक की तरह लो और खेल के मजे लो. तब से मैंने सहवाग के उस टिप्स को फॉलो किया और अपने खेल को बेहतर किया.
रॉस टेलर ने दिल्ली टीम के साथ उस वक्त को किया याद
वहीं रॉस टेलर ने आईपीएल 2012 सीजन को याद करते हुए कहा कि वीरेन्द्र सहवाग समेत टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ मैं रेस्टरां में था. दरअसल, हमारी टीम में बहुत लोगों को फुटबॉल पसंद था, इस वजह से हम बड़े स्क्रीन पर मैनचेस्टर सिटी का मैच देख रहे थे. वह प्रीमियर लीग का आखिरी फेज था. सर्जियो एगुएरो ने स्टॉपेज टाइम में गोल किया. वहीं, मैनचेस्टर सिटी ने इस मैच को 3-2 से अपने नाम किया. इस तरह मैनचेस्टर सिटी ने 44 साल बाद पहला खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा उन्होंने अपनी किताब में कई अन्य बातों का खुलासा करने के अलावा अपने क्रिकेट करियर के वक्त को याद किया है.
ये भी पढ़ें-
IND VS ZIM: जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम को दी बड़ी चेतावनी, कहा- 2-1 से जीतेंगे सीरीज
Asia Cup 2022: एशिया कप से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कराया फोटो शूट! सामने आई ये खास तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)