IPL Auction: वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल के लिए हाल ही में ऑक्शन का आयोजन किया गया है. यह महिला आईपीएल का पहला ऑक्शन था, जिसमें भारत समेत पूरी दुनिया के खिलाड़ियों को करोड़ों रुपयों का ऑफर मिला. इन ऑफर्स को पाने के बाद कई महिला खिलाड़ियों के रिएक्शन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. क्या आप याद है कि जब इंडियन प्रीमियर लीग यानी पहली बार आईपीएल का ऑक्शन हुआ था, तब खिलाड़ियों का रिएक्शन कैसा था. वीरेंद्र सहवाग ने अपने उन्हीं दिनों को यादकर एक किस्सा सुनाया है.


वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि आईपीएल के पहले ऑक्शन के टाइम हम सभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए हुए थे. हम सभी खिलाड़ियों को कुछ समझ नहीं आ रहा था. हम दुविधा में थे कि क्या आईपीएल हमारे लिए अच्छा साबित होगा या नहीं, लेकिन उस वक्त सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने हमें भरोसा दिलाया था कि आने वाले सालों में यह लीग बहुत बड़ी बन जाएगी. सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम द इंक्रेडिबल अवॉर्ड्स में आगे कहा कि, "हमें आईपीएल देखते-देखते काफी टाइम बीत गया. मेरे बच्चे भी बड़े हो गए और अब वो भी क्रिकेट खेलने लगे हैं. लेकिन मैं वो टाइम कभी नहीं भूल सकता, जब हम ऑस्ट्रेलिया में थे और हमें इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी दी गई थी."


हम उस वक्त पैसों के बारे में नहीं सोचते थे


इसके आगे सहवाग ने कहा कि,  "सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने हमें पहली बार इसके बारे में बताया था और कहा था कि, इंडियन प्रीमियर लीग होने जा रही है और वो लोग हमसे हमारे राइट्स मांग रहे हैं. तो हम लोग सोच रहे थे कि लीग सफल होगा या नहीं. क्या होगा अगर हमने अपने राइट्स दिए और इससे हमें कुछ फायदा नहीं हुआ. लेकिन उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि आने वाले वक्त में यह भारतीय क्रिकेट के लिए काफी बड़ा होने वाला है और हम इस लीग को जो भी राइट्स देंगे, हमें उनसे कहीं ज्यादा फायदा होगा. पैसा उस वक्त सेकेंडरी चीज थी, लेकिन हमें उस वक्त पता नहीं था कि यह लीग इतने सारे युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका देगी, जो एक दिन हमारी जगह आकर स्टार बन जाएंगे."


आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब यह दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट बन गया है. 2022 में बीसीसीआई ने इस लीग में दो नई टीमों को जोड़ दिया है और अब यह 10 टीमों का टूर्नामेंट बन गया है. आईपीएल का 16वां एडिशन मार्च 2023 के अंत या अप्रैल 2023 के शुरुआत में शुरू होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy Records: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों का पूरी रिकॉर्ड, जानें किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट