Rakesh Jhunjhunwala Death Virender Sehwag: शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक और 'भारत के वॉरेन बफे' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया. वे 62 वर्ष के थे और दिल का दौरा पड़ने की वजह से दुनिया छोड़ गए. झुनझुनवाला के निधन के बाद कई दिग्गज हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दुख जाहिर किया.


सहवाग ने शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला के निधन के बाद दुख जाहिर किया. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करने के साथ ही लिखा, ''दलाल स्ट्रीट के बिग बुल के रूप में एक युग का अंत, राकेश झुनझुनवाला का निधन. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना. ओम शांति.''


गौरतलब है कि झुनझुनवाला की तरफ से हाल ही में शुरू की गई एयरलाइन 'आकाश एयर' के एक सूत्र ने बताया कि झुनझुनवाला को रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ा. उन्हें फौरन ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने तक उनका निधन हो चुका था. उनके भाई के दुबई से आने के बाद रविवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


वे अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं. वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उन्हें गुर्दे को लेकर कुछ परेशानी थी. अपने आखिरी सार्वजनिक कार्यक्रम में वह व्हीलचेयर पर आए थे.






यह भी पढ़ें : Team India के लिए अब तक लकी साबित रहे हैं Deepak Hooda,डेब्यू के बाद खेले हर मैच में मिली जीत


CWG 2022: बर्मिंघम से लौटे खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को दिए स्पेशल गिफ्ट, निकहत ने ग्लव्ज तो हिमा दास ने दिया गमछा