नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं. अपने खास अंदाज में जन्मदिन के बधाई के साथ उन्होंने कई दिग्गज हस्तियों को ट्रोल भी किया है.

इस बार उनका शिकार श्रीलंका के अम्पायर कुमार धर्मसेना बने. दरअसल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टिव स्मिथ के खिलाफ गेंदबाज के द्वारा किए गए अपील पर सहवाग ने ट्वीट किया और कहा, "बस इत्ते से रह गया स्मिथ को सही फैसला देने में.. भारत और बांग्लादेश में कामयाबी के बाद..." 



इससे पहले भी बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज में कुमार धर्मसेना अम्पायर थे. इस सीरीज के दौरान भी कुमार धर्मसेना के कई फैसले गलत चले गए थे. बांग्लादेश दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मोइन अली को धर्मसेना ने तीन बार आउट करार दिया था लेकिन तीनों बार डीआरएस के प्रयोग से वे आउट होने से बच गए थे.

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में भी धर्मसेना अम्पायर थे. आपको बता दें कि विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रहे स्टुअर्ट ब्रॉड के पैड से लगी गेंद लेग स्टम्प से बाहर जा रही थी लेकिन धर्मसेना ने अपनी उंगली उठाकर स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट करार दे दिया.