T20 World Cup 2022: इस खिलाड़ी की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने बढ़ाई बाबर-रिज़वान की चिंता, सहवाग ने दी चेतावनी
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान टीम में शामिल हुए मोहम्मद हारिस ने पहले ही मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की. उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने प्रतिक्रिया दी है.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) पाकिस्तान के लिए अब तक काफी खराब रहा है. टीम के साथ-साथ दोनों ओपनर भी इस विश्व कप कुछ खास नहीं कर पाए हैं. टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने अभी तक इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल 4 पारियों में सिर्फ 14 रन बनाए हैं. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला. उस मैच में फखर ज़मां की जगह मोहम्मद हारिस को टीम में शामिल किया गया था. हारिस ने पहले ही मैच में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से सबको प्रभावित किया. इस पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
बाबर-रिज़वान को दी चेतावनी
मोहम्मद हारिस ने अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 11 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे. हारिस की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देख वीरेंद्र सहवाग ने बाबर-रिज़वान को चेताते हुए कहा, “अगर हारिस ने इसी तरह से खेलना जारी रखा, जैसे उन्होंने पिछले मैच में अफ्रीका के खिलाफ खेला था तो वह मोहम्मद रिजवान और बाबर आज़म को बल्लेबाजी क्रम में नीचे आने के लिए मजबूर कर सकते हैं.”
पाकिस्तान ने की थी शानदार बल्लेबाज़ी
अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान की तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली थी. ओपनिंग बल्लेबाज़ों के जल्दी आउट हो जाने के बाद पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन बोर्ड पर लगाए थे. इस पारी में ऑलराउंडर शादाब खान ने 22 गेंदों में 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे थे. इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 35 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें....
Suryakumar और ABD जैसे शॉट्स क्यों नहीं खेलते हैं विराट कोहली? वजह जान खुश हो जाएंगे आप